Advertisement

नोटबंदी एक तुगलकी फरमान, गरीब का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान: सिंघवी

नोटबंदी की सालगिरह पर आजतक ने कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने नोटबंदी को लेकर बहस की. सिंघवी ने कहा कि नोटबंदी पीएम मोदी का एक तुगलकी फरमान था, जिसकी वजह से गरीब को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ  है. वहीं, जावड़ेकर  ने नोटबंदी को सफल बताया और कहा कि इससे कालेधन पर लगाम कसी है और इससे गरीबों को नुकसान की बजाय फायदा हुआ है.

नोटबंदी नोटबंदी
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

नोटबंदी की सालगिरह पर आजतक ने कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने नोटबंदी को लेकर बहस की. सिंघवी ने कहा कि नोटबंदी पीएम मोदी का एक तुगलकी फरमान था, जिसकी वजह से गरीब को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं, जावड़ेकर ने नोटबंदी को सफल बताया और कहा कि इससे कालेधन पर लगाम कसी है और इससे गरीबों को नुकसान की बजाय फायदा हुआ है.

Advertisement

जीएसटी को लेकर घेरा

अभ‍िषेक मनु सिंघवी ने नोटबंदी के साथ ही जीएसटी को लेकर भी भाजपानीत केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जीएसटी को भी बिना किसी तैयारी के लागू किया गया. इसकी वजह से छोटे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा है,  बल्‍कि  आम आदमी को भी काफी तकलीफ उठानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी पहला तुगलकी फरमान था और जीएसटी को बिना तैयारी के लागू करना दूसरा.

नोटबंदी ने कसी कालेधन पर लगाम

इस पर प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब दिया कि नोटबंदी ने कालेधन पर लगाम कसने का काम किया है. इसने उन्हें परेशानी में डाल दिया, जो कालेधन को छुपाए बैठे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कालेधन के साथ है. इसलिए 9 नवंबर को काला दिवस मना रही है. हम एंटी ब्लैकमनी डे मना रहे हैं, क्योंकि हमें पता है कि नोटबंदी ने कालेधन को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement

जीएसटी कालेधन के ख‍िलाफ एक  और कदम

जावड़ेकर ने जीएसटी को लेकर कहा कि यह कालेधन के ख‍िलाफ एक और कदम है. इसकी वजह से शुरुआती कुछ दिनों में दिक्कतें जरूर हुई हैं, लेकिन सरकार इसमें सुधार करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि 10 तारीख को गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी परिषद की मीटिंग में भी कई बदलाव जीएसटी को लेकर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है और लोगों की दिक्कतें समझती है इसलिए सुधार कर रही है. हम जीएसटी के लिए सभी पार्टियों को क्रेडिट देते हैं.

क्यों लाया 2000 का नोट

अभ‍िषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर आपने नोटबंदी बड़े नोट बंद करने के लिए लाई थी, तो 2000 रुपये का नोट क्यों लाया. इसकी जरूरत क्या थी. इस पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नकली नोटों को पकड़ने में नोटबंदी ने अहम भूमिका निभाई है. सिंघवी ने पलटवार करते हुए कहा कि नोटबंदी  के बिना  भी नकली नोट पकड़े जा रहे थे. इसके लिए नोटबंदी की जरूरत नहीं थी.

नोटबंदी से आतंकवाद घटा

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नोटबंदी ने आतंकवाद को घटाने में अहम भूमिका निभाई है. इसकी वजह से नक्सल गतिविधियां भी कम हुई हैं. उन्होंने नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा कि कश्मीर में नोटबंदी की वजह से पत्थरबाजों की संख्या घटी और इसकी वजह से पत्थर फेंकने की घटनाएं भी कम हुई हैं.

Advertisement

सिंघवी ने इस तर्क को अस्वीकार करते हुए कहा कि आतंकी और पत्थर फेंके जाने की घटनाओं में कमी के लिए बेहतर पुलिस और कानून व्यवस्था जिम्मेदार है. इसमें नोटबंदी का कोई रोल नहीं है.  उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से 115 लोग मरे थे, लेकिन क्या तब यह सरकार उन्हें संवेदना देने पहुंची थी. . नोटबंदी की वजह से त्राही त्राही मची थी. करोबारियों का मुनाफा घटा. रोजगार घटा. नोटबंदी की कीमत आम लोगों को चुकानी पड़ी है.

नोटबंदी सफल

जितना भी पैसा बैंकिंग सिस्टम में वापस आया है, वह नोटबंदी की सफलता ही दिखाता है. नोटबंदी ने कालेधन पर कड़ा प्रहार किया है. इससे सिर्फ उन लोगों को दिक्कत हुई है, जिन्होंने कालाधन छुपा रखा था.  पीएम मोदी कहते हैं कि ईमानदार रहो, ईमानदारी से टैक्स भरो और ईमानदारी से जियो. सिंघवी ने कहा कि नोटबंदी एक राजनीतिक फैसला है. यह एक बड़ी आर्थ‍िक गलती है.

एक महीने  में दिखने लगेगा असर

सिंघवी ने कहा कि नोटबंदी की वजह से रोजगार घटे हैं और इसकी वजह से कारोबारियों को नुकसान हुआ है. इसकी वजह से जीडीपी की दर नीचे आई है. इस पर जावड़ेकर ने कहा कि एक महीने रूक जाएं और जीएसटी व नोटबंदी का असर देखने को मिल जाएगा. जावड़ेकर ने कहा पहले गरीब कांग्रेस के साथ थे. अब वे पीएम मोदी के साथ हैं. जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज की आदतें बदलने में टाइम लगेगा ही. जीएसटी बैक टू ब्लेसिंग्स है. हम लोगों को निडर बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement