Advertisement

पंचायत में बोले गडकरी- 1600 करोड़ लेने गया था, 76 गुना ज्यादा पैसे मिले

स्टॉक एक्सचेंज का वाक्या बताते हुए गडकरी ने आगे कहा, 'इनकम टैक्स कमीश्नर मेरा पीएस है, उसने कहा कि सर आज का दिन खराब है, स्टॉक एक्सचेंच नीचे गिर गया है. मैंने अपने स्वभाव के मुताबिक उसे कहा कि जो होगा देखा जाएगा, तुम चलो. मैं वर्ली से निकला, वहां पहुंचा मेरा स्वागत हुआ. 10 बजे मैंने घंटी बजाई और 10 बजकर 36 मिनट पर 1600 करोड़ के लिए 1 लाख 26 करोड़ रुपये मिल गए.'

पंचायत आजतक में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पंचायत आजतक में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मेरा दिमाग 200 करोड़ रुपये महीने वाला है. मैं कोचीन 1600 करोड़ लेने गया था और 1 लाख 26 करोड़ रुपये लेकर लौटा.

उन्होंने कहा कि मैं मूलत: हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और अंत्योदय के विचार के आधार पर गरीबों में काम करता हूं. मैं महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रभावित हूं. लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, इनोवेशन, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के क्षेत्र में काम करता हूं. मैं हर महीने तिरुपति से 5 ट्रक बाल खरीदता हूं. उससे एमिनो एसिड बनाता हूं. मैं लोगों से भी कहता हूं कि गांवों रोजगार निर्माण करना है तो वेस्ट को वेल्थ में लाओ.

Advertisement

गडकरी ने कहा, 'अध्यक्ष बनने के बाद जब मैंने ये बातें कहीं तो पत्रकारों ने कहा गडकरी उद्योगपति है. उन्होंने कहा कि मेरा दिमाग 200 करोड़ रुपये महीने वाला है, मुझे बिजनेस नहीं करना है. मेरा नाम बिकता है. उन्होंने कहा कि किसी स्टॉक मार्केट के दलाल को पूछना, मैं कोचीन शिपयार्ड के लिए गया था 1600 करोड़ रुपये मुझे खड़े करने थे. उस दिन स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 300 अंक नीचे चला गया.'

स्टॉक एक्सचेंज का वाक्या बताते हुए गडकरी ने आगे कहा, 'इनकम टैक्स कमीश्नर मेरा पीएस है, उसने कहा कि सर आज का दिन खराब है, स्टॉक एक्सचेंच नीचे गिर गया है. मैंने अपने स्वभाव के मुताबिक उसे कहा कि जो होगा देखा जाएगा, तुम चलो. मैं वर्ली से निकला, वहां पहुंचा मेरा स्वागत हुआ. 10 बजे मैंने घंटी बजाई और 10 बजकर 36 मिनट पर 1600 करोड़ के लिए 1 लाख 26 करोड़ रुपये मिल गए.'

Advertisement

केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर आजतक ने पंचायत बुलाई है. इस मंच पर केंद्र सरकार के वरिष्ठतम मंत्रियों समेत विपक्ष के कई बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement