Advertisement

इतालवी नौसैनिकों के घर तक पहुंचा आजतक

भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के 2 मरीन भारत से इटली तो गए लेकिन वहां से लौटने पर इनकार कर दिया है. आजतक की संवाददाता इटली के तरंतो शहर पहुंची. यहां इन दोनों आरोपी नौसैनिकों का घर है. लेकिन घर के किसी भी सदस्य ने बात करने से मना कर दिया. परिवार ही नहीं, पड़ोसी भी आरोपी नौसैनिकों का बचाव कर रहे हैं.

लवीना टंडन
  • तरंतो (इटली),
  • 16 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के 2 मरीन भारत से इटली तो गए लेकिन वहां से लौटने पर इनकार कर दिया है. आजतक की संवाददाता इटली के तरंतो शहर पहुंची. यहां इन दोनों आरोपी नौसैनिकों का घर है. लेकिन घर के किसी भी सदस्य ने बात करने से मना कर दिया. परिवार ही नहीं, पड़ोसी भी आरोपी नौसैनिकों का बचाव कर रहे हैं.

आजतक आरोपी लटोरे और आरोपी जीरोम के घर भी पहुंचा. लेकिन दोनों जगहों पर इन आरोपियों के घरवालों ने मिलने से मना कर दिया.

वोट डालने के नाम पर इटली के दो सैनिक अपने देश गए और फिर लौटे नहीं. आजतक इन दो इतालवी नौसैनिकों की तलाश में निकला था. आजतक ने इटैलियन नौसैनिक जिरोन का घर ढूंढ़ निकाला, लेकिन मुश्किल ये है कि बात करें तो किससे. यहां तो कोई कुछ बोलने को राजी ही नहीं था.

घर के आगे नेम प्लेट दिखाई जिरोन का दिखाई पड़ता है.पड़ोसियों का कहना है कि भारत की घटना के बाद उन लोगों ने इस इटैलियन सैनिक को नहीं देखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement