Advertisement

मोदी सरकार के 1 साल के कामकाज पर आजतक का 'मंथन'

केंद्र की मोदी सरकार अपना एक साल पूरा करने जा रही है. इस एक साल में सरकार किन-किन क्षेत्रों में विकास की बयार बहाने में कामयाब रही और कहां-कहां हालात अब तक नहीं सुधर सके, आजतक इस पर गंभीर 'मंथन' आयोजित कर रहा है.

किसके-किसके अच्छे दिन... किसके-किसके अच्छे दिन...
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार अपना एक साल पूरा करने जा रही है. इस एक साल में सरकार किन-किन क्षेत्रों में विकास की बयार बहाने में कामयाब रही और कहां-कहां हालात अब तक नहीं सुधर सके, आजतक इस पर गंभीर 'मंथन' आयोजित कर रहा है.

पॉलिटिकल कॉन्फ्रेंस 'मंथन' का आयोजन राजधानी दिल्ली में 21 मई (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से होने जा रहा है, जिसमें देश की दिग्गज सियासी हस्तियां शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में खुली चर्चा के जरिए मोदी सरकार की उपलब्ध‍ियों की गहराई से पड़ताल की जाएगी. सत्तापक्ष और विपक्ष के बड़े नेता मोदी सरकार के कामकाज अपनी बेबाक राय देंगे.

Advertisement

'मंथन' के कुछ सत्र इस तरह हैं: अच्छे दिन आ गए! दुनिया में बजा डंका! महंगाई के अच्छे दिन? अल्पसंख्यकों के आए अच्छे दिन? किसानों के अच्छे दिन?

आजतक के इस बेहद खास कार्यक्रम में कौन-कौन गेस्ट आ रहे हैं, जानने के लिए यहां पर क्लि‍क करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement