Advertisement

AAP ने दिल्ली में बढ़ते चिकनगुनिया, डेंगू पर MCD से पूछे सवाल

जिम्मेदारियों और मंत्रियों के दिल्ली से बाहर रहने के सवालों से घिरी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित एमसीडी से कुछ सवाल पूछे हैं.

दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया का खौफ दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया का खौफ
प्रियंका झा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

देश की राजधानी डेंगू और चिकनगुनिया से बदहाल है. फिलहाल ब्लेम गेम के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के विरोधी दलों से मदद की गुहार लगा रही है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि इस वक्त दिल्ली में बीमारियों पर आरोप-प्रत्यारोप करने कि बजाए उनसे लड़ने का वक्त है और बीजेपी शासित तीनों एमसीडी को भी इन बीमारियों पर राजनीति करने कि बजाए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इन बीमारियों की रोकथाम के लिए काम करना चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने नियमों का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली म्युनिसिपल एक्ट 1957 में साफ-साफ लिखा है कि दिल्ली में साफ-सफाई और बीमारियों की रोकथाम की जिम्मेदारी एमसीडी की ही है.

1. सेक्शन 371 में लिखा है कि- खतरनाक बीमारियों के बारे में सूचित करने की जिम्मेदारी एमसीडी की है.

2. सेक्शन 372- अगर कोई इस तरह की बीमारी से पीड़ित है तो उसे इलाज के लिए सहायता देने की जिम्मेदारी एमसीडी की है.

3. सेक्शन 373- इन बीमारियों की रोकथाम के लिए जो ज़रूरी जागरुकता की आवश्यकता होती है उसकी जिम्मेदारी भी एमसीडी की ही है.

आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि एक डॉक्टर्स की टीम हर विधानसभा में नि:शुल्क कैंप लगाएगी जहां मरीजों की मुफ्त में जांच की जाएगी और उनका इलाज किया जाएगा. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के उस बजट का हिसाब भी पेश किया है जो दिल्ली सरकार ने एमसीडी को दिया था.

Advertisement

1. (EDMC) ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को 14 करोड़ 27 लाख रुपए के आस-पास.

2. (SDMC) साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को 19 करोड़ 15 लाख रुपए के आस-पास.

3. (NDMC) नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को 30 करोड़ 25 लाख रुपए के आस-पास.

जिम्मेदारियों और मंत्रियों के दिल्ली से बाहर रहने के सवालों से घिरी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित एमसीडी से कुछ सवाल भी पूछे हैं:

1. एमसीडी को यह स्वीकार करना चाहिए कि जो उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी थी उसे पूरा करने में वो असफल रहे हैं.

2. गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए क्या किया ? सिर्फ एक हफ्ता पहले ही क्यों फोगिंग मशीनों को रिपेयर होने के लिए भेजा गया?

3. जो फंड दिल्ली सरकार ने दिया और स्वच्छ भारत फंड का पूर्ण इस्तेमाल एमसीडी क्यों नहीं कर पाई है और जो इस्तेमाल किया है वो कहां किया है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement