Advertisement

राज्यसभा के लिए AAP में 'अपने' के साथ 'पराये' नाम पर भी चर्चा?

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में राज्यसभा भेजने के लिए अलग-अलग नामों को लेकर चर्चा चल रही है. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कई दफा पार्टी के अंदर और बाहर के लोगों के नामों की चर्चा हो चुकी है.

AAP नेता सौरभ भारद्वाज AAP नेता सौरभ भारद्वाज
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

दिल्ली से राज्यसभा के लिए तीन सांसद चुने जाने हैं, जिसको लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) में मंथन जारी है. फिलहाल किसी भी नाम पर सहमति नहीं बनी है. इस बीच AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में अलग-अलग नामों को लेकर चर्चा चल रही है. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कई दफा पार्टी के अंदर और बाहर के लोगों के नामों की चर्चा हो चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अखबार में जिन लोगों की फोटो छप गई, वो हैरान और परेशान हैं कि उन्हें कब ऑफर दिया गया? मैं पिछले चार साल से राजनीति कर रहा हूं, लेकिन दिल्ली से राज्यसभा पहुंचने वाले मौजूदा किसी भी सांसद को आज तक नहीं देखा. ये तीनों सांसद न तो किसी चर्चा में नजर आए और न ही टीवी डिबेट पर दिखे.' AAP प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा है कि राज्यसभा भेजे जाने वाले लोगों के नामों को लेकर चर्चा हो रही है.

AAP नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन नामों को पार्टी समझती है कि राज्यसभा में जाना चाहिए, उस पर चर्चा होगी. चाहे उन नामों को लेकर दावा किया गया हो या नहीं. उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि जिसने दावा नहीं किया, उसकी भी चर्चा होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी का यह सिद्धांत रहा है कि पद के लिए लोग पार्टी के अंदर न रहें. पद की लालसा किसी को भी नहीं रखनी चाहिए. यह सिद्धांत किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं के लिए है.'' आम आदमी पार्टी पहली बार राजयसभा के नाम तय कर रही है. लिहाजा कठिनाई के साथ-साथ देरी भी हो रही है.

इसके अलावा सौरव भारद्वाज की मानें तो संजय सिंह के नाम पर आधिकारिक रूप से कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 'जब पॉलिटिकल अफ़ेयर कमिटी की बैठक नहीं हुई है तो साफ है कि फैसला भी नहीं हुआ है. जबतक नाम तय नहीं होगा इस तरह की चर्चा चलती रहेगी.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली से राज्यसभा भेजे जाने वाले तीनों लोगों के नाम पर पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ही मुहर लगाएगी. अभी तक इस कमेटी की बैठक नहीं हुई है, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अंडमान के दौरे पर हैं. दोनों ही पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य हैं, जिनके वापस लौटने के बाद ही बैठक होगी और आधिकारिक रूप से राज्यसभा भेजे जाने वाले लोगों के नाम सामने आएंगे.

इनको माना जा रहा अहम दावेदार

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर खुलेआम निशाना साधने वाले कुमार विश्वास पहले ही राज्यसभा के लिए खुद की दावेदारी जता चुके हैं, लेकिन केजरीवाल टीम से उनकी खींचतान और शीतयुद्ध भी जगजाहिर है. ऐसे में कुमार विश्वास के राज्यसभा जाने पर फिलहाल तलवार लटकी हुई है. दिलचस्प बात यह है कि पार्टी में सौरभ भारद्वाज और आशुतोष के नाम भी चर्चा में आ सकते हैं.

नामांकन की अंतिम तारीख 5 जनवरी

16 जनवरी को 5 राज्य सभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली की तीन सीटों के अलावा सिक्किम और उत्तर प्रदेश की 1-1 सीटों पर भी चुनाव होना है. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 5 जनवरी है. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख आठ जनवरी है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में AAP के 66 सदस्य हैं. अगर इनमें भी बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, तो भी आम आदमी पार्टी की ओर से भेजे गए राज्यसभा प्रत्याशी ही विजयी होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement