Advertisement

पंजाब में VIP सुरक्षा बंद करेगी AAP, नशा खत्म करवाएगी पुलिस: सिसोदिया

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनने पर पंजाब में वीआईपी सिक्योरिटी के लिए तैनात पुलिस वालों को हटा कर राज्य में फैले नशे के कारोबार को खत्म करने के काम में लगाया जाएगा.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
आशुतोष मिश्रा/सुरभि गुप्ता
  • चंडीगढ़,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कहा कि पंजाब में AAP की सरकार बनने पर पंजाब में वीआईपी सिक्योरिटी के लिए तैनात पुलिस वालों को हटा कर राज्य में फैले नशे के कारोबार को खत्म करने के काम में लगाया जाएगा.

नशे के खिलाफ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का वादा
पंजाब के जालंधर में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार के दौरान सिसोदिया ने कहा, 'मुझे पता चला है कि पंजाब में हजारों पुलिस वाले अकाली और दूसरे नेताओं की सुरक्षा में तैनात हैं. हमारी सरकार बनने पर इन पुलिस वालों को सिक्योरिटी से हटाया जाएगा और इन्हें पंजाब में नशे के कारोबार को खत्म करने और इससे जुड़े माफियाओं को पकड़ने में लगाया जाएगा.'

Advertisement

वोटरों को लुभाने की कोशिश में AAP
मौजूदा अकाली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सिसोदिया ने कहा कि नशे के कारोबारी अकाली नेताओं को जेल भेजा जाएगा, जहां उन्हें परमानेंट सिक्योरिटी मिलेगी. रैलियों में सिसोदिया दिल्ली के अपने सरकारी स्कूलों के शिक्षा मॉडल के जरिए भी वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

केजरीवाल ने भी की सुरक्षा वापस लेने की अपील
वहीं पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शनिवार को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर अपनी सिक्योरिटी वापस देने की गुहार लगाई और कहा कि उनकी हिफाजत में लगे पुलिस वालों को पंजाब के लोगों की हिफाजत के लिए तैनात किया जाए.

पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही AAP
पंजाब विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ दिन ही बाकी हैं. ऐसे में पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का सब कुछ दांव पर लगा है. पार्टी के सभी नेता हर संभव मुद्दा जनता के बीच ले जाकर उन्हें अपनी तरफ करना चाहते हैं.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement