Advertisement

आप ने दो और उम्मीदवारों के टिकट काटे

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 6वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने दो और उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं. इससे पहले पार्टी ने 14 उम्मीदवार बदले थे. अभी तक आम आदमी पार्टी ने कुल 17 उम्मीदवार बदल चुके हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 6वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने दो और उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं. इससे पहले पार्टी ने 14 उम्मीदवार बदले थे. अभी तक आम आदमी पार्टी ने कुल 17 उम्मीदवार बदल चुके हैं.

6वीं सूची में जिन उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं, उनमें तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के जीटीबी नगर वार्ड के प्रत्याशी और हरिनगर के हरिनगर-ए वार्ड के उम्मीदवार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के बदले गए उम्मीदवार प्रचार ठीक से नहीं कर रहे थे.

Advertisement

लिहाजा पार्टी ने उनके टिकट काटकर दूसरों को टिकट थमा दिए हैं. उधर टिकट कटते ही आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार बीजेपी के संपर्क में है और टिकट का जुगाड़ फिट होते ही पाला बदल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement