Advertisement

गुजरात चुनाव: आम आदमी पार्टी का चुनिंदा सीटों पर ही लड़ने की संभावना

गुजरात में चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने की संभावना के सवाल पर बंटी हुई आम आदमी पार्टी के नेता बीच का रास्ता अपना सकते हैं. आम आदमी पार्टी उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं जहां उनके जीतने की संभावना ठीक ठाक है.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

गुजरात में चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने की संभावना के सवाल पर बंटी हुई आम आदमी पार्टी के नेता बीच का रास्ता अपना सकते हैं. आम आदमी पार्टी उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं जहां उनके जीतने की संभावना ठीक ठाक है. प्रदेश में पार्टी के नेताओं का एक वर्ग चुनाव लड़ने के खिलाफ है. वहीं दूसरे वर्ग को लगता है कि उसे सभी सीटों पर किस्मत आजमानी चाहिए. एक तीसरा वर्ग भी है जिसकी राय है कि उसे कुछ चुनिंदा सीटों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. और उन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए.

गुजरात में सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से जानकारी इकट्ठा कर के क्षेत्रवार रिपोर्ट आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपी गई है. पार्टी की गुजरात इकाई के प्रभारी गोपाल राय ने राज्य के नेताओं के साथ दो दिन तक बैठक की थी. इस बैठक में गुजरात के मौजूदा राजनीतिक हालात, कांग्रेस की संभावनाओं, मुख्य विपक्ष और किसानों से जुड़े मुद्दों समेत कई पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया था. गुजरात में हाल ही में पाटीदार और दलित आंदोलन और इसका राज्य के चुनावों पर संभावित प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. पिछले सप्ताह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने किसानों के मुद्दे पर गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अपने प्रदर्शन को तेज करने का फैसला किया था.

गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में 2018 के अंत तक चुनाव होंगे. आप नेता का कहना है कि गुजरात पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. इस समय चुनाव लड़ने, नहीं लड़ने से लेकर कुछ सीटों पर लड़ने तक, तरह तरह की राय हैं. आप की शीर्ष नीति निर्माता इकाई राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक जल्द होने वाली है. इन सभी पहलुओं पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया इस बैठक में लिया जाएगा. इस बात की भी संभावना है कि पार्टी चुनाव नहीं लड़े.

दिल्ली में 2015 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत बढ़ गया था. इसके बाद कई राज्यों से भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी का दामन थाम लिया था. उदाहरण के लिए 2014 में भाजपा के कनु कलसारिया आप में शामिल हो गए. पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल और प्रभावशाली युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी भी आप के संपर्क में बताये जा रहे हैं.

केजरीवाल ने पिछले दो साल में कई बार गुजरात का दौरा किया है. इन दौरों में पाटीदारों की मांग पूरी नहीं होने और राज्य में दलितों पर कथित ज्यादती के खिलाफ भाजपा सरकार पर केजरीवाल ने हमले बोले हैं. पार्टी ने संगठन को और मजबूत करने के लिए दिल्ली के मटियाला के विधायक गुलाब सिंह को राज्य का प्रभार दे दिया है.

पंजाब और गोवा में अपेक्षा से कम प्रदर्शन और दिल्ली में एमसीडी चुनावों में करारी हार की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल कम भी हुआ.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement