Advertisement

आम आदमी सेना ने केजरीवाल सरकार पर लगाया जर्मन कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप

आम आदमी सेना के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

आम आदमी सेना (AAS) के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. कुमार ने कहा कि बुराड़ी फिटनेस सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार की जर्मनी की कंपनी TUV के साथ अंडर टेबल डील हो गई है.

जानिए प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा...
- 2014 चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने CNG फिटनेस में 100 करोड़ रुपये घोटाले की बात उठाई थी.
- केजरीवाल ने कहा था कि शीला दीक्षि‍त ने निजी कंपनी को ठेका दिया था, उसके दस्तावेज भी दिखाए थे.
- अब अरविंद केजरीवाल ने खुद जर्मनी की निजी कंपनी को CNG फिटनेस का ठेका दिला दिया है.
- CM ने गोपाल राय को चिट्ठी लिखकर कहा था कि इस मामले को जल्द सुलझाएं.
- 30 मार्च 2016 को गोपाल राय के घर TUV साउथ एशि‍या के डायरेक्टर ने मीटिंग की थी, इसके दस्तावेज मौजूद हैं.
- CM बताएं कि बुराड़ी फिटनेस सेंटर में जिस टेस्टिंग मशीनरी से अभी 20 लाख रुपये रोजाना कमाई हो रही है, उसे क्यों छोड़ा जा रहा है, यह सेंटर 32 एकड़ का है?
- TUV साउथ एशिया के साथ अंडर टेबल डील हो गई है.
- आम आदमी सेना के लोग सरकार में भी हैं, केजरीवाल चाहकर भी भ्रष्टाचार नहीं कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement