Advertisement

वेब सीरीज से आमिर अली की वापसी, पत्नी संजीदा संग रिश्ते में आई दरार पर साधी चुप्पी

आमिर अली ने कहा, इतने समय बाद मैं इस वेब सीरीज से वापसी कर रहा हूं और ये मेरी पहली वेब सीरीज है. इसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं. फिलहाल आमिर अपनी टीम के साथ गोवा में हैं.

आमिर अली आमिर अली
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

टीवी एक्टर आमिर अली बहुत जल्द एक वेब सीरीज ने नजर आएंगे, जिसका नाम है “नक्सल”. इसमें आमिर के साथ होंगे राजीव खंडेलवाल, श्रीजिता डे और टीना दत्ता. अपनी वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया, “कुछ कारणों की वजह से मैंने एक्टिंग से बहुत ही लम्बा ब्रेक ले लिया लेकिन अब मैं फिर से अपने काम और करियर पर पूरी तरह से फोकस करना चाहता हूं. इतने समय बाद मैं इस वेब सीरीज से वापसी कर रहा हूं और ये मेरी पहली वेब सीरीज है. इसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं. फिलहाल हम गोवा में है जहां इसकी शूटिंग चल रही है.”

Advertisement

हेल्थ इश्यू के चलते पर्दे से दूर थे आमिर अली

आगे आमिर ने कहा “मुझे बीच में कुछ हेल्थ इश्यू थे, जिस वजह से मुझे मेरे काम से दूर रहना पड़ा. मेरी शोल्डर सर्जरी हुई, घुटने का भी इश्यू था इसलिए कुछ समय मैं एक्टिंग से दूर था. लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं और आप मुझे कई प्रोजेक्ट्स में देखेंगे.”

बता दें कि लंबे समय से आमिर अली और उनकी पत्नी संजीदा शेख की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें होनी की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों अलग रह रहें हैं. हमने जब इस बारे में आमिर अली से जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई भी बात नहीं करनी है.”

सीबीआई जांच से खुश मनोज तिवारी, बोले- पूरे देश का विश्वास बना हुआ है

Advertisement

संजीदा ने किया था अजीब मैसेज

जहां आमिर ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया वहीं संजीद शेख भी चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि थोड़े समय पहले उन्होंने एक अजीब सा मैसेज अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर किया था. संजीदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा था, जिससे माना जा रहा है कि वे अपने रिश्ते के बारे में चलने वाली खबरों की ओर इशारा कर रही हैं. संजीदा ने लिखा, 'मैं अपनी प्राइवेसी और निजी जिंदगी को तवज्जो देती हूं.'

दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, थे कोरोना संक्रमित

संजीदा और आमिर के बीच मनमुटाव की खबरें तब आईं जब संजीदा लंदन के अपने शूट से वापस आकर अपनी मां के घर चली गईं. ये अक्टूबर 2019 की बात है. माना जा रहा है कि दोनों अब अलग रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement