Advertisement

तनुश्री के मामले पर सीधा कहने से बचे थे आमिर, यौन शोषण पर अब कही लंबी-चौड़ी बात

आमिर खान ने कहा है कि मीटू के जरिए बॉलीवुड के पास एक अच्छा मौका है जब महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाए जा सकते हैं.

आमिर खान और कि‍रण राव आमिर खान और कि‍रण राव
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने बॉलीवुड में #Metoo कैंपेन के तहत सामने आ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों में कड़ा रुख अपनाया है. वे बुधवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड से मिले, जहां उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक मजबूत नीति बनाए जाने के संबंध में बात की. इसके बाद आमिर ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया, जिसमें वे अपने प्रोडक्शन की पॉलिसी और अपनी राय स्पष्ट कर रहे हैं.

Advertisement

आमिर ने लिखा है- क्रिएटिव लोग होने के नाते हम सामाजिक मुद्दों का हल खोजने के प्रति कमिटेड रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शन ने हमेशा सेक्सुअल हैरासमेंट के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. हम सेक्सुअल हैरासमेंट के किसी भी मामले का पूरी मजबूती के साथ विरोध करते हैं. साथ ही उन मामलों का भी जिनमें झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

हमारा मानना है कि ये एक मौका है जब फिल्म इंडस्ट्री महिलाओं की सुरक्षा के लिए सही कदम उठा सकती है. साथ ही बदलाव ला सकती है. लंबे समय से महिलाएं यौन शोषण का शिकार हो रही हैं.

बता दें कि पिछले दिनों तनुश्री दत्ता ने "हॉर्न ओके प्लीज" की शूटिंग के दौरान हुए हादसे को लेकर 10 साल बाद नाना पाटेकर पर आरोप लगाए. तनुश्री के बाद भारत में #MeToo का मामला जोर पकड़ने लगा. अब तक कई एक महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं. नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, आलोक नाथ और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में हैं.

Advertisement

नाना पाटेकर के ख‍िलाफ लगाए आरोपों के मामले में तनुश्री ने बयान दर्ज कराया है. बयान दर्ज कराने के दौरान पुलिस स्टेशन में उनके साथ वकील भी मौजूद थे. नाना पाटेकर और आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. आलोक नाथ से 10 दिन में जवाब मांगा गया है. जहां नाना को सिंटा ने, वहीं आलोक नाथ को FWICE ने नोटिस भेजा है.  

सोना महापात्रा का कैलाश खेर पर गंभीर आरोप

फोटो जर्नलिस्ट के बाद सिंगर सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कैलाश ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की. सोना ने अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखा- ''एक बार मैं कैलाश खेर संग कंसर्ट की तैयारी के लिए मुंबई के पृथ्वी कैफे में गई थी. तब उन्होंने मेरी जांघ पर हाथ रखा और कहा- तुम बेहद सुंदर हो. ये अच्छा है कि किसी एक्टर ने नहीं बल्कि एक म्यूजिशियन ने तुम्हें पाया है. ये सब सुनने के बाद मैं वहां से निकल गई.'

'''इसके बाद भी कैलाश नहीं सुधरे. मेरे ढाका पहुंचने के बाद वे बार-बार मुझे फोन करते रहे. जब मैंने फोन नहीं उठाया तो आयोजकों को फोन किया. उन्होंने मुझसे कहा कि साउंडचैक छोड़ो, मुझे मेरे कमरे में ज्वॉइन करो.'' सोना ने कैलाश से पूछा कि वे कितनी महिलाओं से माफी मांगेंगे? इसमें जिंदगीभर का समय लग जाएगा. सोना ने कैलाश की सिंपलिसिटी का भी मजाक उड़ाया.

Advertisement

कैलाश ने मांगी माफी

सोना महापात्रा के आरोप सामने आने के बाद बुधवार को कैलाश ने एक स्टेटमेंट जारी किया. खुद को मानवता खासतौर पर महिलाओं का सम्मान करने वाला शख्स बताते हुए कैलाश ने माफी मांगी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement