Advertisement

'सत्यमेव जयते' के साथ फिर लौटे आमिर खान, पहला एपिसोड खेल और खिलाड़ियों के नाम

आमिर खान एक बार फिर 'सत्यमेव जयते' के तीसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच आ गए हैं. रविवार को 'सत्यमेव जयते' के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया. इस सीजन का पहला एपिसोड खेल और खिलाड़ियों के नाम रहा.

'सत्यमेव जयते' सीजन 3 में आमिर खान 'सत्यमेव जयते' सीजन 3 में आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

आमिर खान एक बार फिर 'सत्यमेव जयते' के तीसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच आ गए हैं. रविवार को 'सत्यमेव जयते' के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया. इस सीजन का पहला एपिसोड खेल और खिलाड़ियों के नाम रहा.

पहले एपिसोड में आमिर ने देश के सामने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को पेश किया, जिन्होंने बेहद ही कम संसाधनों के साथ आगे बढ़ते हुए खेल में अपना और देश का नाम रोशन किया है. इस एपिसोड में बच्चों और युवाओं के बीच खेल के महत्व को बढ़ाने पर भी विचार किया गया.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान आमिर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए कुश्ती का गोल्ड जीत चुकी गीता और बबिता नाम की दो बहनों से भी मिलवाया. दोनों ही बहनों ने बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने कुश्ती जैसे खेल में अपनी जगह बनाई.

इस एपिसोड में आमिर ने कुछ ऐसे लोगों से भी मिलाया, जो देश में खेल के महत्व और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में बैंडमिंटन चैंपियन सायना नेहवाल भी नजर आईं, जिन्होंने देश के लोगों से अपने अनुभव साझा किए.

गौरतलब है कि 'सत्यमेव जयते' पहले सीजन से ही काफी लोकप्रिय रहा है. इस कार्यक्रम में आमिर खान ऑनर किलिंग, भ्रूण हत्या, नाबालिगों के यौन उत्पीड़न, रेप, घरेलू हिंसा, शराब और राजनीति से जुड़े कई गंभीर मुद्दे उठा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement