Advertisement

पाकिस्तान ने ऐसे किया दंगल को कॉपी, वहां भी सुपरहिट

भारत में 'दंगल' की सफलता को देखते हुए पाकिस्तान में 'दंगल' पर एक नाटक बनाया गया है. इस नाटक की स्क्रिप्ट आमिर की 'दंगल' से पूरी तरह से कॉपी की गई है.

पाकिस्तान ने ऐसे किया दंगल को कॉपी पाकिस्तान ने ऐसे किया दंगल को कॉपी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

बॉलीवुड में आमिर खान की 'दंगल' के सुपरहिट होने के बाद पाकिस्तान में इस फिल्म को कॉपी कर के 'दंगल' नाम से ही एक नाटक बना दिया है. दरअसल पाकिस्तान में 'दंगल' रिलीज नहीं हो पाई थी. भारत में इसकी सफलता देखते हुए लाहौर के नाटककारों ने एक महीने से भी कम समय में 'दंगल' की ही स्क्रिप्ट पर नाटक बना दिया.

Advertisement

पाकिस्तान में इस नाटक के शोज हाउसफुल चल रहे हैं. नाटक का पोस्टर भी 'दंगल' के पोस्टर की नकल है. फिल्म में महावीर फोगाट का रोल नसीम विक्की निभा रहे हैं. उन्होंने आमिर खान के लुक को पूरी तरह से कॉपी किया है.

नाटक में साबिया खान महावीर फोगाट की पत्नी के रोल में, सिदरा नूर, महक नूर, निशा भट्टी और निगार चौधरी चारों बेटियों के रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement