विवादों में फंसा दंगल का 'हानिकारक बापू', NGO ने कहा- आमिर ने नहीं दिया जवाब

आमिर की फिल्म 'दंगल' के गाने को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. एक एनजीओ ने इस गाने के लिरिक्स का विरोध किया है.

Advertisement
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पोस्टर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का पोस्टर

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

आमिर खान आने वाली फिल्म 'दंगल' का गाना 'हानिकारक बापू' विवादों में फसता नज़र आ रहा है. विश्वात्मक सामाजिक सेवा ट्रस्ट नामक एक एनजीओ ने गाने के प्रति विरोध दर्ज कराया है. कुछ दिन पहले ही ये गाना रिलीज किया गया था.

'दंगल' फिल्म के इस गाने के लिरिक्स पर विरोध किया जा रहा है. एनजीओ का कहना है कि गाने में इस्तेमाल किया गया शब्द 'बापू' महात्मा गांधी की छवि को खराब कर रहा है क्योंकि पूरा देश उन्हें 'बापू' कहता है. इस ट्रस्ट के अध्यक्ष ने फिल्म के निर्माताओं से अपील की है कि वे गाने से 'बापू' शब्द हटा दें क्योंकि इससे राष्ट्रपिता की छवि खराब होती है.

Advertisement

इस गाने के बोल हैं 'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है' . रिपोर्ट्स के मुताबिक एनजीओ ने आमिर खान से भी यही निवेदन किया था, लेकिन आमिर ने जवाब देना ठीक नहीं समझा. इसको देखते हुए एनजीओ ने मौन विरोध किया है.  

आपको बता दें कि फिल्म के इस गाने को जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है. जिसमें उन्हें उनके पि‍ता के सपने को पूरा करने की तैयारी में जुटे हुए दिखाया गया है. पहलवान बनने के लिए पि‍ता से हार्ड ट्रेनिंग ले रहीं दोनों बच्च‍ियां अपने सख्त मिजाज वाले पिता के लिए ही ये गाना गाती नजर आती हैं. इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे कंपोज किया है प्रितम ने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement