Advertisement

नए घर में शिफ्ट हुईं आमिर खान की बेटी इरा, शेयर की खास तस्वीरें

इरा ने घर में बैठे हुए अपनी फोटो शेयर की. यहां आप उनके बुक शेल्फ को देख सकते हैं. साथ ही कुछ हैंड मेड पेंटिग भी उन्होंने घर में लगाई हैं. देखकर लगता है कि ये इरा का स्टडी एरिया है, जहां वे चिल कर रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे नए घर को तो देखो.

आमिर और इरा खान आमिर और इरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

आमिर खान की बेटी इरा खान लॉकडाउन में परिवार संग रहने के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में इरा, पिता आमिर संग उनके घर में रह रही थीं. अब जब लॉकडाउन खुल गया है तो इरा ने अपने नए घर में शिफ्ट होने का फैसला किया. इस घर की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Advertisement

इरा ने घर में बैठे हुए अपनी फोटो शेयर की. यहां आप उनके बुक शेल्फ को देख सकते हैं. साथ ही कुछ हैंड मेड पेंटिग भी उन्होंने घर में लगाई हैं. देखकर लगता है कि ये इरा का स्टडी एरिया है, जहां वे चिल कर रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे नए घर को तो देखो.

आमिर खान के साथ फोटो की थी शेयर, लोगों को लगा शॉक

बता दें कि इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. इरा डायरेक्टर बनना चाहती हैं और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फादर्स डे के मौके पर पिता आमिर खान संग अपनी फोटो शेयर की थी. इसमें आमिर का लुक देखकर सभी को काफी शॉक लगा था. आमिर खान सफेद बालों के साथ पहली बार नजर आए थे.

Advertisement

13 साल की उम्र में की 41 साल के शख्स से शादी, विवादित रही सरोज खान की जिंदगी

जो सिग्नेचर स्टेप बना शाहरुख की पहचान, उसके पीछे वजह हैं सरोज खान

इससे पहले इरा खान, एक्टर विजय वर्मा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर चर्चे में आई थीं. दोनों की साथ में खिंचवाई फोटोज फैन्स को बहुत अच्छी लगी थीं. इन दोनों की दोस्ती से भी फैन्स काफी खुश हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement