Advertisement

जायरा जैसा नेचुरल एक्टर इंडस्ट्री में कोई नहीं- आमिर खान

आजकल आमिर खान सीक्रेट सुपरस्टार के प्रोमोशन में बिजी हैं. इसमें आमिर का लुक उनकी अबतक आई फिल्मों से बिलकुल अलग है. आमिर खान ने अपनी फिल्मों, फैमिली और न्यूटन की ऑस्कर एंट्री पर हमसें खुलकर बातें की....

जायरा वसीम और आमिर खान जायरा वसीम और आमिर खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

आजकल आमिर खान अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग से ब्रेक लेकर सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में आमिर के साथ दंगल गर्ल जायरा वसीम लीड रोल में हैं. इसमें आमिर का लुक उनकी अबतक आई फिल्मों से बिलकुल अलग है. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. आमिर खान ने अपनी फिल्मों, फैमिली, प्रमोशन और न्यूटन की ऑस्कर एंट्री पर हमसें खुलकर बातें की.

Advertisement

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का लुक हैरान कर देगा

आगामी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लुक पर आमिर ने कहा, बाली और नोज रिंग कभी अटक जाती है तो दर्द होता है, नहाना तो आसान है लेकिन बाल सुखाने के दौरान अगर तौलिया थोड़ा भी लगता है तो दर्द होता है. ये सब शायद अगली फिल्म के लिए निकालना पड़े. अभी तो यह सब कुछ मेरे नाक और कान में रहेगा. मेरा लुक बहुत ही अलग है, जो आपने तस्वीरों में देखा है वो तो कुछ भी नहीं है. जब मैं लुक में आता हूं, कपड़े पहनता हूं तो मुझे कोई भी डिस्टर्ब नहीं करता, मेरा फिल्म में काफी लीन (पतला) लुक है.

दंगल से बड़ी फिल्म है सीक्रेट सुपरस्टार

सीक्रेट सुपरस्टार की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आयी थी. वैसे मुझे 'शक्ति कुमार' का रोल पहली बार पसंद नहीं आया था लेकिन स्क्रीन टेस्ट के बाद यह मुझे बहुत पसंद आया. ये फिल्म दंगल से भी बड़ी फिल्म है. इस किरदार में सारी बुराइयां हैं, लड़कियों से फ्लर्ट करता है, अपनी बड़ाई करता है , लोगों की बुराई करता है. ये 4-5 म्यूजिक आर्टिस्ट्स का मिश्रण है जिसे आप फिल्म देखकर पता करियेगा और मुझे भी बताइयेगा. मैं असल जिंदगी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हूं. अभी मेरा पूरा फोकस सीक्रेट सुपरस्टार पर है. फिल्म में मेरा किरदार सेकंड हाफ में आता है. यह फिल्म किसी भी धर्म के आधार पर नहीं बनायी गयी. इस कहानी को आप किसी भी समाज से जोड़ सकते हैं.

Advertisement

जायरा वसीम नेचुरल एक्टर है

जायरा से प्रभावित आमिर ने कहा, उन्हें हमने दंगल के लिए कास्ट किया था और उसी काबिलियत के आधार पर हमने अद्वैत (सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर) को उसका नाम सुझाया. मुझे लगता है आज के समय में जायरा जैसा नेचुरल एक्टर इंडस्ट्री में कोई नहीं है.

बिग बॉस में प्रमोशन नहीं करूंगा

रिएलिटी शो पर तो नहीं जाऊंगा, किसी भी रिएलिटी शो से फिल्म को फायदा नहीं होता. फिल्म के हिसाब से ही रियलिटी शो पर जाना चाहिए. मैं हाल ही में वड़ोदरा गया था, उस समय नवरात्रि चल रहे थे. मैं वहां 50 हजार लोगों के बीच गरबा के दौरान भी गया. सलमान ने खुद ही मेरी फिल्म धूम 3 को बिग बॉस पर प्रोमोट किया था. हम लोग सीक्रेट सुपरस्टार को प्रोमोट करने बिग बॉस पर नहीं जा रहे हैं. किसी भी फिल्म का पहला ट्रेलर ही दर्शकों को फिल्म देखने के लिए तैयार करता है.

फिल्म राइटर की होती है

आमिर ने कहा, फिल्म हमेशा नंबर-1 रहती है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि कभी भी फिल्म से बड़ा ना दिखूं. कोई भी फिल्म हमेशा राइटर की होती है, उसकी सफलता या विफलता का पूरा श्रेय राइटर को दिया जाना चाहिए. मेरी फिल्म 'पीके' का क्रेडिट आप कहानी को ही देंगे. सुपरस्टार, फिल्म को हिट नहीं बनाता. फिल्में एक्टर को सुपरस्टार बनाती हैं. फिल्म की शुरुआत राइटर से ही होती है. हम अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में राइटर के नाम को हमेशा प्रोड्यूसर के नाम से पहले लिखते हैं.

Advertisement

स्क्रिप्ट अच्छी होगी तो साथ आएंगे तीनों खान

खान तिगड़ी को एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर देखने के सवाल पर उन्होंने कहा, कभी ऐसी कोई फिल्म सामने आयी तो हम तीनों (मैं, सलमान खान और शाहरुख) जरूर करेंगे. देखिये कब ऐसी स्क्रिप्ट सामने आती है.

कहानी हो तो दूसरी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता

उन्होंने कहा, मैं हमेशा स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता, जब मेरा पेट भरा होता है तो मैं और खाने की तलाश में नहीं रहता. जब मेरे पास पहले से ही कहानी होती है, तो मैं बाकी कहानियों को नहीं पढ़ पाता. मेरे मैनेजर स्क्रिप्ट्स को सेलेक्ट करके मेरे पास लाते हैं.

रहमान के दीवाने आमिर

आमिर ने कहा कि वह हमेशा से एआर रहमान के संगीत के दीवाना रहे हैं. उन्होंने कहा, रोजा, बॉम्बे जैसी फिल्मों के गाने जबरदस्त थे. सीक्रेट सुपरस्टार के गानों के लिए भी हम उनसे बातचीत कर रहे थे लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण बात नहीं बन पायी.

बॉक्स ऑफिस क्लैश में लड़ने से कुछ नहीं होगा

उन्होंने कहा, दीवाली पर जब भी 2 फिल्में आती हैं तो थिएटर में 1 दिन का ही खेल होता है. पहले दिन फिल्म की पॉपुलैरिटी और क्वॉलिटी के हिसाब से उसको स्क्रीन दिए जाते हैं. तो फिल्म के मेकर्स को आपस में लड़ने से कुछ नहीं हो पाता.

Advertisement

बच्चों को समय देता हूं

मैं अपने बच्चों (जुनैद और आयरा) को पहले ज्यादा समाय नहीं दे पाता था. लेकिन अब मैंने तय किया है कि आजाद को हर शाम 6-8 बजे के बीच समय दूं. उनके पास रहता हूं, उन्हें एक कहानी हर शाम सुनाता हूं और उसके बाद उन्हें हम सुला देते हैं. उनके टीवी देखने का टाइम भी हमने फिक्स कर रखा है. उन्हें हर दिन आधे घंटे के लिए हम टीवी देखने देते हैं. उससे ज्यादा बिल्कुल नहीं. मुझे याद है जुनैद को भी पहला मोबाइल हमने उनके कॉलेज ज्वॉइन करने के बाद दिलाया था. क्योंकि रीना जी (आमिर की पहली पत्नी) ने ही कहा कि बेटा कॉलेज जाएगा तो कॉन्टेक्ट करना आसान होगा. उससे पहले उन्हें हमने मोबाइल नहीं दिलाया था. जुनैद को हमने यहां तक कहा था कि जब वो मोबाइल का बिल भरने के लायक हो जाएंगे तो ही मोबाइल लें. जुनैद अभी थिएटर कर रहे हैं वहीं आयरा अभी पढ़ाई कर रही हैं. जुनैद ने पीके फिल्म में राजू हिरानी को असिस्ट किया था, आयरा ने राम माधवानी को कुछ विज्ञापनों में असिस्ट किया था और अभी पढ़ाई कर रही हैं. इमरान खान अभी कुछ अलग कर रहे हैं और सरप्राइज करेंगे.

मेरी लाइफ पर बायोपिक नहीं

Advertisement

आमिर ने कहा, इंडस्ट्री में लगभग 30 साल होने को हैं. लोगों का बहुत सारा प्यार मिला है, शोहरत के साथ-साथ पैसा भी मिला है. मैंने पाया तो बहुत कुछ है लेकिन खोया क्या है, ये बड़ा सवाल है. मुझे लगता है परिवार में मेरी अम्मी ,पहली वाइफ रीना, बच्चे, घरवालों के लिए मैं सिर्फ प्रॉब्लम में ही ज्यादा मौजूद रहता था. शायद मुझे और ज्यादा वक्त देना चाहिए था. फिल्मों में आने से पहले मेरे पास सबके लिए ज्यादा से ज्यादा समय होता था. जुनैद और आयरा के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया था लेकिन उनसे मेरे बहुत ही अच्छे सम्बन्ध हैं. शायद मैं अब खुलकर मुंबई की सड़कों पर नहीं घूम पाता, क्योंकि लोग पहचान लेते हैं. विदेश जाकर मैं खुलकर घूम पाता हूं. मैं अक्सर सोचता हूं कि अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में कुछ लिखूं और सील कर दूं. अपने वकील को बोल दूंगा कि जब मैं नहीं रहूंगा तो उसे खोला जाए. मेरी लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है जिस पर बायोपिक बनायी जा सके. राज कपूर साहब की बहुत ही दिलचस्प लाइफ थी ,वो अच्छी बायोपिक बन सकती है.

अभी तक नहीं देखी है न्यूटन

न्यूटन की ऑस्कर एंट्री पर उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि न्यूटन अच्छी फिल्म है, मैंने नहीं देखी है. कमेटी ने अपने हिसाब से सेलेक्ट करके ही भेजी होगी. कमेटी के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. ऑस्कर जैसे मंच आपकी फिल्म को और बड़ा बना देते हैंऔर ज्यादा चर्चा होने लगती है.

Advertisement

राजनीति में नहीं आऊंगा

राजनीति में आने पर उन्होंने कहा, मैं पॉलिटिक्स में नहीं जा सकता. जिस प्रोफेशन में हूं, मुझे उससे बहुत प्यार है. जो भी मुझे समाज को देना है, मैं यहीं रहकर उस काम को करना पसंद करता हू. मेरी सत्यमेव जयते की पूरी टीम इन दिनों पानी फॉउंडेशन पर जुड़ी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement