Advertisement

मां के लिए घर ढूंढने में जी जान से जुटे आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी मां के लिए वाराणसी में घर खरीदने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

आमिर खान आमिर खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

आमिर खान को बनारस में एक घर खरीदने में काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है. आमिर वाराणसी स्टेशन से सटे कटरा इलाके के दारा शिकोह रोड पर 'ख्वाजा मंजिल' नाम की बिल्डिंग को खरीदना चाहते हैं.

फिलहाल यह बिल्डिंग गिर चुकी है और यहां लोग शराब और अन्य असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. यह बिल्डिंग एक्टर आमिर खान के लिए खास मायने रखती है. आमिर की मां जीनत हुसैन का पूरा बचपन यहीं बीता है.

Advertisement

आमिर अपनी मां को यही घर गिफ्ट करना चाहते हैं. इसके लिए आमिर ने अपने एक रिश्तेदार से भी संपर्क किया. उनके रिश्तेदार ने बताया कि ख्वाजा मंजिल तो मेन शहर में ही है. खंडहर में तब्दील हो चुके घर के मालिक भी सामने नहीं आ रहे हैं.

गुप्ता परिवार के नाम दर्ज घर के 40 से अधिक हिस्सेदार हैं. ऐसे में घर को खरीदना आमिर खान के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. इन सभी बातों को जानने के बाद भी आमिर ने हाल ही में कहा था कि उनकी खुशनसीबी होगी कि वो काशीवासी बन जाएं.

वाराणसी के कटरा वाले घर के बारे में सब जानने के बाद भी आमिर ने 14 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर मां को घर गिफ्ट देने का वादा किया है. इसके लिए वह जी जान से जुटे हुए हैं. आमिर को पता था कि वाराणसी में घर लेना इतना आसान नहीं क्योंकि देश के सबसे पुराने शहर में जमीन के लिए मारामारी तो तब से है जब वह दिल्ली और मुंबई में आए ही नहीं थे.

Advertisement

इसके बावजूद अपनी मां जीनत के लिए जमीन पर जन्नत दिखाने का सपना आमिर पूरा करने में अपनी पूरी जी जान लगाते नजर आ रहे हैं. जिससे उनकी मां अपने आखिरी समय में फिर से अपने बचपन की यादों में लौट जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement