Advertisement

पंचगनी में फैमिली संग क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगे आमिर, फिल्म की शूटिंग से लिया ब्रेक

इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैमिली संग पंचगनी में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए निकले हैं.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

देशभर में क्रिसमस की धूम है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी जोरों-शोरों से क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में क्रिसमस का जश्न मना रहे हैं. इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैमिली संग पंचगनी में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए निकले हैं.

फैमिली संग आमिर खान का क्रिसमस सेलिब्रेशन-

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान अपनी वाइफ किरण राव, बेटे आजाद और अपनी अम्मी के साथ पंचगनी में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए रवाना हो गए हैं. सूत्रों ने पिंकविला को बताया- आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए नॉनस्टॉप शूटिंग कर रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें अपनी फैमिली के साथ समय बिताने का टाइम नहीं मिल रहा था.

Advertisement

सूत्र ने आने बताया- जब उन्हें शूटिंग से ब्रेक मिला तो वो अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए पंचगनी चले गए.

क्रिसमस 2020 में आएगी लाल सिंह चड्ढा-

बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक स्टारर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में क्रिसमस 2020 को रिलीज होगी. लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement