Advertisement

जन-गण-मन बजाने को तैयार नहीं PAK, तो आमिर ने रद्द की 'दंगल' की रिलीज

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर लगाया बैन हटा दिया था. इस पर कयास लगाए जा रहे थे कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' वहां रिलीज की जा सकती है लेकिन आमिर ने अपनी इस फिल्म को पाक में रिलीज करने से मना कर दिया है. जानें, क्या है वजह...

आमिर खान आमिर खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी फिल्म दंगल को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म से राष्ट्रीय गान और नेशनल फ्लेग फहराए जाने वाले सीन्स को हटाने की मांग की थी जिसके बाद आमिर ने फिल्म को वहां न रिलीज करने का फैसला लिया है.

बता दें कि साल 2016 में उरी हमलों के बाद बॉलीवुड की फिल्मों को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. अभी कुछ दिनों पहले ही यह प्रतिबंध हटाया गया है जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि आमिर की फिल्म 'दंगल' पाकिस्तान में रिलीज हो सकती है.

Advertisement

आमिर संग अपने रिश्तों पर बोले शाहरुख, मैं सबसे गले मिलता हूं

आमिर खान और उनकी टीम फिल्म को वहां रिलीज करने के पक्ष में थी क्योंकि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड की तरफ से आई इस आर्श्चयजनक डिमांड को आमिर ने सिरे से नकार दिया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड में भेजा गया तो उन्होंने दो सीन्स को कट करने की मांग की जिसमें भारतीय झंडा फहराया जा रहा और राष्ट्रगान बज रहा है. दूसरा सीन जिसमें गीता फोगाट को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है. 'दंगल' को ग्रीन सिगंल देने से पहले पाकिस्तान सेंसर इन सीन्स को कट करना चाह रहा था.

'दंगल' के साथ आएगा रणबीर कपूर की इस फिल्म का ट्रेलर...

Advertisement

खबरों के मुताबिक इसका बात का जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि यह एक स्पोर्ट बेस्ड फिल्म है जिसका किसी भी तरह से पाकिस्तान के साथ कोई लेना देना नहीं है.

करोड़ों के मालिक आमिर खान हैं हाई स्कूल पास, जानें कई दिलचस्प बातें...

'दंगल' ने घरेलू और विदेशी मार्केट मिलाकर अभी तक 532 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए आमिर को लगभग 175 करोड़ रुपये मिले हैं. एक अखबार के मुताबिक, आमिर फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ प्रोफिट शेयरिंग रेशियो में हैं, यानी फिल्म जितने की कमाई करेगी आमिर को उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement