आमिर खान ने मकर संक्रांति पर की पतंगबाजी

अभिनेता आमिर खान ने मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाते हुए अपने फैंस को बधाई दी. पंजाब में फिल्म की शूटिंग से कुछ समय निकालकर आमिर ने सभी क्रू मेंबर्स के साथ पतंगबाजी की

Advertisement
पतंग उड़ाते आमिर खान पतंग उड़ाते आमिर खान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की इंडस्ट्री में काफी 'सीरियस मैन टाइप इमेज' है. जाहिर है मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर की सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में और 'सत्यमेव जयते' जैसे टीवी प्रोग्राम देखकर ऑडियंस और उनके फैन्स भी यही मानते हैं.

लेकिन आमिर हमेशा गंभीर नहीं रहते. उन्हें भी हंसी मजाक करना पसंद है. आज एक ऐसा वाकया सामने आया जब आमिर अपने बचपन के दिनों को फिर से जीते नजर आए. आमिर ने मकर संक्रांति के दिन एक फोटो ट्वीट किया.

जी हां, मकर संक्रांति के पर्व पर आज आमिर की पर्सनेलिटी का एक अनूठा पहलू सामने आया जब वो पतंग उड़ाते नजर आए. फिलहाल इन दिनों आमिर अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में बिजी हैं जो रेसलिंग पर आधारित है.

Advertisement

पंजाब में फिल्म की शूटिंग से कुछ समय निकालकर आमिर ने सभी क्रू मेंबर्स के साथ पतंगबाजी की. यही नहीं, आमिर ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फोटो भी शेयर की और सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement