Advertisement

सोनपुर मेले में पांच लाख में बिके 'आमिर खान'

सोनपुर के एक पशु मेले में आमिर खान पांच लाख रुपये में बिक गए. आगरा के एक व्यवसायी ने उसे पांच लाख देकर खरीद लिया है लेकिन यह आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं बल्कि एक घोड़ा है जो अपने नाम के कारण चर्चा का विषय बना.

अपने नाम के कारण चर्चा में रहा घोड़ा 5 लाख में बिका अपने नाम के कारण चर्चा में रहा घोड़ा 5 लाख में बिका
स्वाति गुप्ता
  • पटना,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

सोनपुर के एक पशु मेले में आमिर खान पांच लाख रुपये में बिक गए. आगरा के एक व्यवसायी ने उसे पांच लाख देकर खरीद लिया है लेकिन यह आमिर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं बल्कि एक घोड़ा है जो अपने नाम के कारण चर्चा का विषय बना.

सोनपुर में लगा हरिहर क्षेत्र मेला पशुओं का सबसे प्रसिद्ध मेला है. यह एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के तौर पर जाना जाता है, इसमें दूर-दूर से पशु खरीद-ब्रिकी के लिए लाए जाते हैं. इस बार पशु बाजार में घोड़े की काफी बड़ी संख्या में हैं.

Advertisement

यहां 'आमिर खान' के नाम का एक खूबसूरत घोड़ा काफी दिनों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जिसे आगरा के व्यवसायी ने पांच लाख में खरीदा है. मेले के बारे में जानकार बताते हैं कि यहां मौर्यकालीन राजा-महाराजा भी हाथी खरीदने आते थे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement