Advertisement

असहिष्णुता पर आमिर के बयान पर बंटा बॉलीवुड, BJP-कांग्रेस ने की आलोचना

बॉलीवुड अभि‍नेता आमिर खान के बयान के बाद असहिष्णुता के मुद्दे पर देश में एक बार फिर बहस छिड़ गई है. सियासी गलियारे से जहां बीजेपी और कांग्रेस ने अभि‍नेता की आलोचना की है, वहीं अरविंद के केजरीवाल ने आमिर के बयान का समर्थन किया है. जबकि इन सब के बीच बीजेपी के साक्षी महाराज ने आमिर खान के बोल और विचार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

आमिर खान के बयान पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक माहौल गर्म आमिर खान के बयान पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक माहौल गर्म
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

बॉलीवुड अभि‍नेता आमिर खान के बयान के बाद असहिष्णुता के मुद्दे पर देश में एक बार फिर बहस छिड़ गई है. सियासी गलियारे से जहां बीजेपी और कांग्रेस ने अभि‍नेता की आलोचना की है, वहीं अरविंद के केजरीवाल ने आमिर के बयान का समर्थन किया है. जबकि इन सब के बीच बीजेपी के साक्षी महाराज ने आमिर खान के बोल और विचार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आमिर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आमिर खुद ऐसा बोल रहे हैं तो उनका मन गंदा है. यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 'अगर आमिर खुद ऐसा बोल रहे हैं तो उनका मन गंदा है. लेकिन वो पहले ये बताए कि वह किसके कहने पर बोल रहे हैं? भारत अच्छा नहीं लगता है तो क्या उनको ईरान, इराक अच्छा लगता है. क्या उनको औरंगजेब का शासन अच्छा लगता है, क्या वो कंस का शासन चाहते हैं? क्या उन्हें तालिबानी देश अच्छा लगता है?'

साक्षी महाराज ने कहा कि आमिर खान ये बताएं कि उन्हें देशभक्त मोदी का शासन चाहिए या औरंगजेब का. बीजेपी नेता ने कहा कि आमिर खान की फिल्में 500 करोड़ रुपये कमाती हैं. सभी धर्मों के लोग उनके फैन हैं. उनको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ऐसे बयान देश और प्रधानमंत्री की छवि को नीचे ले जाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी ट्विटर के जरिए अभिनेता पर निशाना साधा है. हुसैन ने कहा कि आमिर खान डर नहीं रहे हैं, बल्कि वो जनता को डरा रहे हैं.

कांग्रेस ने आमिर खान के बयान की निंदा की है. राशिद अल्वी ने कहा कि भाईचारे में हमारे देश का कोई जोड़ नहीं है. राशिद ने कहा कि दादरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और 99 फीसदी गैर मुस्लिमों ने इसकी निंदा की है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हमें आमिर के बयान से पीड़ा हुई, देश में सहिष्णुता पर बहस की जरूरत है.

इस बीच, असहिष्णुता पर बयान को लेकर दिल्ली के न्‍यू अशोक नगर पुलिस स्‍टेशन में अभिनेता आमिर खान के खिलाफ शिकायत की गई है.

हालांकि, आमिर खान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'आमिर खान का कहा एक-एक शब्द सही है. इस मुद्दे पर बोलने के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं.'

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अभिनेता के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आमिर ने वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में जो भी कहा है वह देश में रह रहे लाखों लोगों की भावनाए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सराकर को लोगों की समस्या सुनने की सलाह दी है.

Advertisement

बयान पर बंटा बॉलीवुड, सवालों की बौछार
गौरतलब है कि असहिष्णुता पर खत्म होती चर्चा-ए-आम की लौ को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को हवा दे दी. उन्होंने कहा एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस ओर कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है और पत्नी किरण राव ने एक बार यहां तक सुझाव दे दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.

आमिर के इस बयान पर आम तौर पर साथ दिखने वाला बॉलीवुड भी बंट गया है. अनुपम खेर ने सबसे पहले इस ओर रोष जताते सोमवार रात को ही ट्वीट कर आमिर खान से तीखे सवाल पूछे, जिसके बाद रामगोपाल वर्मा, परेश रावल और अशोक पंडित ने भी बयान का विरोध किया. हालांकि दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने आमिर खान का समर्थन किया है.

अभिनेता अनुपम खेर ने असहिष्णुता की बात करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान से ट्वीट के जरिए सवालों की बौछार की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय आमिर खान, क्या आपने किरन को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं.'

अनुपम ने एक के अन्य ट्वीट में आमिर से सवाल किया, 'क्या आपने किरन से पूछा कि वो भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी. क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है.'

Advertisement

अनुपम ने ट्वीट में लिखा, 'पिछले सिर्फ 7-8 महीने में अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?'

अनुपम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'चलो मान लें कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है तो आप यहां के करोड़ों लोगों को क्या राय देंगे? वो भी भारत छोड़ दें या फिर सरकार बदलने का इंतजार करें?'

वरिष्ठ अभिनेता ने एक ट्वीट में आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का जिक्र करते हुए पूछा, 'सत्यमेव जयते में आप बुरी आदतों और चीजों पर बात करते हैं और साथ में उम्मीद भी देते हैं. असहिष्णुता के दौर में भी आपको लोगों में उम्मीद जगानी चाहिए न कि डर.'

परेश रावल और ऋषि‍ कपूर ने दी सलाह
एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने भी ट्वीट कर आमिर को परिस्थिति का सामना करने की सलाह देते हुए कहा कि आमिर योद्धा हैं और सच्चा देशभक्त मुश्किल में मातृभूमि को छोड़कर जाता नहीं है.

दूसरी ओर, हिंदी फिल्मों के जानेमाने अभि‍नेता रजा मुराद ने आमिर खान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'आमिर खान और किरण राव इस देश के नागरिक हैं और उन्हें अपना विचार रखने का पूरा अधि‍कार है.'

'काई बाहरी नहीं हैं आमिर खान'
सलमान खान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान ने भी आमिर का बचाव किया है. उन्होंने कहा, 'आमिर कोई बाहरी नहीं हैं. वह भारतीय हैं और जो लोग उन्हें सलाझ, सुझाव दे रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि आमिर ने एक आम इंसान की तरह ही अपने विचार साझा किए हैं.'

Advertisement

सलीम खान ने आगे कहा कि आमिर खान एक सेलिब्रिटी हैं और इसलिए उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'अगर लोग हमारे घर के बाहर भी खड़े हो जाएं और कहें कि पाकिस्तान चले जाओ तो हम नहीं जाएंगे, क्योंकि हम पाकिस्तान से नहीं हैं. हम वहां क्यों जाएं.

किसने क्या कहा
बृंदा करात, सीपीएम- हर किसी ने आमिर को कहते हुए सुना, लेकिन जिस तरह से बीजेपी इसे खारिज कर रही है यह गलत है. ये लोग एक आदमी को सच बोलते हुए भी सहन नहीं कर सकते.

नलिन कोहली, बीजेपी- असहिष्णुता पर लगातार बहस हो रही है और यह सहिष्णुता का सबूत है. विदेश जाने की इच्छा किसी भी इंसान की व्यक्ति‍गत च्वॉइस हो सकती है.

प्रशांत भूषण, वरिष्ठ वकील- जब आमिर खान की पत्नी यह कहती है कि उन्हें अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए देश छोड़ देना चाहिए तो यह देश के लिए बढ़ते द्वेष और असहिष्णुता पर अलार्म है.

ट्विटर पर भी आईं प्रतिक्रियाएं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement