Advertisement

TOH फ्लॉप होने के बाद आमिर बोले, 'लेखकों को ज्यादा फीस मिलनी चाहिए'

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी. 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म कुल 150 करोड़ रुपये भी मुश्किल से कमा सकी.

आमिर खान आमिर खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

एक्टर आमिर खान का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लेखकों को ज्यादा फीस देने की जरूरत है. आमिर ने कहा कि वो फिल्म-निर्माण की प्रक्रिया का मूलभूत हिस्सा होते हैं. उन्होंने सोमवार को सिनेस्तान इंडिया की स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट प्रतियोगिता 2018 के ग्रैंड फिनाले में भाग लिया, जहां उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं अधिक प्रतिभाओं को सामने ला सकती हैं.

Advertisement

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में लीड रोल प्ले करने वाले आमिर ने कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि अंजुम (रजबअली) स्क्रिप्ट लेखन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि भारत एक बड़ा देश है. यहां ऐसे लोग हैं, जो विभिन्न प्रकार की कहानियां बताना चाहते हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल रहा है. इसलिए यह एक बेहतरीन मंच है, जहां लोग अपनी कहानियां भेज सकते हैं."

उन्होंने कहा, "फिल्म उद्योग को भी इस तरह के कॉम्पटीशन करने की जरूरत है क्योंकि हमें विभिन्न दृष्टिकोणों के साथ नए लेखकों की जरूरत है. इसलिए जब अंजुम ने मुझे, जूही (चतुर्वेदी) और राजूजी (राजू हिरानी) को आमंत्रित किया तो हमने सोचा कि यह एक अच्छा प्रयास है और हमें इसका समर्थन करना चाहिए."

गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में लेखकों को मिलने वाला पैसा हमेशा चर्चा का विषय रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या लेखकों को पर्याप्त पैसा देना चाहिए जिससे वे अच्छी कहानियां ला सकें? आमिर ने कहा, "स्क्रिप्ट लेखन प्रतियोगिता लोगों को लिखने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है और हमें यहीं नहीं रुकना चाहिए. निर्माताओं के रूप में हमें लेखकों को ज्यादा मेहनताना देना चाहिए."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं पटकथा के आधार पर अपनी फिल्म चुनता हूं. इसलिए मुझे लगता है कि लेखक फिल्म निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं क्योंकि कहानी एक फिल्म का मूल होती है. जब एक लेखक एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखता है, उसके बाद हम सभी उस परियोजना से जुड़ते हैं. एक लेखक फिल्म निर्माण की पूरी प्रक्रिया का मूल व्यक्ति है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement