Advertisement

'सीक्रेट सुपरस्टार' का गाना रिलीज, दंगल गर्ल ने पूछा- मैं कौन हूं

दीवाली पर रिलीज होने जा रही आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का नया गाना मैं कौन हूं रिलीज हो गया है. जानें कैसा है ये गाना:

जायरा वसीम जायरा वसीम
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म देने के बाद आमिर खान की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार जल्द रिलीज होने जा रही है. सोमवार को आमिर खान इस फिल्म के पहला गाना मैं कौन हूं के लॉन्च पर पहुंचे. आमिर खान ने इस गाने के लॉन्च पर कहा कि इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 25 साल हो गए हैं लेकिन आज जब भी कोई ट्रेलर या गाना रिलीज होता है तो उससे पहले एक डर सा बना रहता ही है कि कैसा गाना होगा?' लेकिन आमिर आपको डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है क्योंकि मैं कौन हूं गाना बेह‍तरीन है.

Advertisement

सीक्रेट सुपरस्टार की एक्ट्रेस जायरा वसीम पर फिल्माया गया ये गाना स्लो पिच से शुरू होकर हाई नॉट पर खत्म होता है. गाने में बुर्का पहनकर जायरा वसीम का गाना गाने का अंदाज बेहद शानदार है. गाने में जायरा बुर्का पहनकर अपने गाने का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हुए दिखाई दे रही हैं. गाने के बोल से इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कैसे एक लड़की अपनी गायकी के जरिए अपने वजूद की तलाश में है. इस गाने को गाया है मेघना मिश्रा ने, इसे म्यूजिक दिया है अमित त्रिवेदी ने. इस गाने को लिखा है कौसर मुनीर ने.

बॉलीवुड की लंबी फिल्मों में शुमार आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार

19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही आमिर खान की इस फिल्म की कहानी एक मुस्लि‍म फैमिली की बच्ची की कहानी है जिसे सिंगर बनना है लेकिन उसके पि‍ता को ये पसंद नहीं. अपने सपनों को सच करने के लिए वो यूट्यूब पर बुर्का पहनकर अपना एक वीडियो अपलोड करती है जिसे लोग पसंद करते हैं.

Advertisement

देखें सीक्रेट सुपरस्टार का पहला गाना गाना मैं कौन हूं:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement