Advertisement

अक्षय कुमार ने 10 मिनट में कहा आनंद एल राय की फिल्म को हां, धनुष-सारा संग दिखेंगे

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष पहली बार साथ आने वाले हैं. फिल्म का टाइटल है अतरंगी रे.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

एक्टर धनुष ने 2019 में ये कंफर्म किया था कि वो आनंद एल राय की फिल्म में काम करने वाले हैं. इसके बाद खबरें आईं कि वे सारा अली खान और ऋतिक रोशन धनुष को फिल्म में ज्वॉइन करेंगे. लेकिन अब ये ऑफिशियल हो गया है कि ऋतिक रोशन इस फिल्म में नहीं होंगे.

ऋतिक रोशन की जगह फिल्म में अक्षय कुमार होंगे. फिल्म के लिए अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष साथ आने वाले हैं. फिल्म का टाइटल है 'अतरंगी रे'.  बता दें कि इस फिल्म से सारा पहली बार अक्षय संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

Advertisement

न हलचल न हंगामा, भूल भुलैया में गायब हो गया कॉमेडी किंग डायरेक्टर?

फिल्म अतरंगी रे के लिए अक्षय ने की महज 10 मिनट में हां

बॉम्बे टाइम्स से अतरंगी रे के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा- 'आनंद एल राय संग काम करने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. जिस तरह से वो अपनी स्टोरीज को दिखाते हैं उसकी मैं हमेशा से प्रशंसा करता आया हूं. जब वो मेरे सामने फिल्म की स्टोरी सुना रहे थे तो मैंने 10 मिनट में हां कर दी थी. ये एक चैलेंजिंग कैरेक्टर है. लेकिन उसी के साथ ये मेरे लिए काफी स्पेशल रोल है और इसके लिए मेरा दिल मना नहीं कर पाया.'

रणबीर के साथ शमशेरा की शूटिंग पूरी कर इमोशनल वाणी, शेयर किया पोस्ट

'इसे मैं अपनी जिंदगी में हमेशा याद रखूंगा. मेरा सारा और धनुष संग कॉम्बीनेशन इस फिल्म के टाइटल को हकीकत में बदलेगा. मैं जानता हूं आनंद का स्टोरी बताने का सिंपल और स्पेशल तरीका इसमें मैजिक एड करेगा. जैसा कि मैंने कहा मेरे दिल ने इसे जाने नहीं दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement