Advertisement

'आंखें 2' का प्रोमो रिलीज, स्टार कास्ट का हुआ खुलासा

अनीस बजमी 'आंखें' का सीक्वल लेकर आ गए हैं. इस बार अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी मिलकर लूटेंगे कसिनो.

प्रोमो लॉन्च पर अमिताभ बच्चन (PHOTO: Milind Shelte, India Today) प्रोमो लॉन्च पर अमिताभ बच्चन (PHOTO: Milind Shelte, India Today)
हरदीप दुग्गल
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

'आंखें 2' की स्टार-कास्ट आखिरकार सामने आ ही गई. प्रोड्यूसर गौरांग दोषी और डायरेक्टर अनीस बजमी ने 17 जुलाई की रात को मुंबई के एक इवेंट में 'आंखें 2' का प्रोमो रिलीज किया. 'आंखें' की तरह इसमें भी अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं.

तीन नेत्रहीनों के किरदार में अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी नजर आएंगे. सुष्मिता की जगह इस बार इलियाना डिक्रूज ने ले ली है. 2002 के इस सीक्वल में एक और केरेक्टर है जिसकी पहचान अभी नहीं बताई गई है.

Advertisement

फिल्म के साथ साउथ की एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. मीत ब्रदर्स ने गानों को कंपोज किया है.

इस इवेंट में अमिताभ , अरशद और रेजिना ने परफॉर्म किया. अर्जुन रामपाल ने वीडियो मैसेज भेजकर कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के 5 मिनट के अंदर ही फिल्म के लिए हां कह दी थी. बता दें कि इस बार भी कहानी रॉबरी के ईर्द-गिर्द ही घूमेगी लेकिन लूट बैंक में ना होकर कसिनो में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement