Advertisement

एमसीडी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी AAP

दिलीप पांडे ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया है कि 'एमसीडी विजिलेंस की जांच के आधार पर ये सामने आया है कि साउथ एमसीडी डंपिंग यार्ड में जिस ठेकेदार का ट्रक पकड़ा गया है वो ठेकेदार नॉर्थ एमसीडी में कूड़ा उठाने का काम करता है. गैरकानूनी तरीके से साउथ एमसीडी के जोन में आए इस ट्रक की क्षमता कुल 8 टन कूड़ा उठाने की थी.

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एमसीडी में कूड़ा उठाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया है. हालांकि इस बार मामला महज बयानबाजी तक सीमित नहीं है. एमसीडी को घेरने के लिए 'आप' नेता बाकायदा कानूनी सलाह ले रहे हैं और जल्द ही कोर्ट जाने की तैयारी करेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया है कि 'एमसीडी विजिलेंस की जांच के आधार पर ये सामने आया है कि साउथ एमसीडी डंपिंग यार्ड में जिस ठेकेदार का ट्रक पकड़ा गया है वो ठेकेदार नॉर्थ एमसीडी में कूड़ा उठाने का काम करता है. गैरकानूनी तरीके से साउथ एमसीडी के जोन में आए इस ट्रक की क्षमता कुल 8 टन कूड़ा उठाने की थी. लेकिन उस ट्रक से 15 टन कूड़े की पर्ची भी बरामद हुई. भारतीय जनता पार्टी के नेता दिल्ली की सड़कों से कूड़ा उठवाने के मामले में भी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. नॉर्थ एमसीडी में कूड़ा उठाने वाला ये ठेकेदार साउथ एमसीडी से भी फर्जी भुगतान ले रहा है.'

Advertisement

आगे दिलीप पांडे ने कहा कि 'इस मामले से अलग हमने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि कैसे नॉर्थ एमसीडी में कूड़ा उठवाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. दरअसल नॉर्थ एमसीडी में सदन के नेता योगेंद्र चंदौलिया ने उस वक्त के नॉर्थ एमसीडी के मेयर रविंद्र गुप्ता को चिठ्ठी लिखकर यह बताया था कि उनकी नगर निगम में कूड़ा उठवाने के नाम पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है जिस पर रविंद्र गुप्ता ने उन आरोपों को झुठलाया नहीं बल्कि उन आरोपों पर मुहर लगाते हुए सारा ठीकरा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर फोड़ दिया. उन्होनें कहा कि यह सब कुछ तो सतीश उपाध्याय के कहने पर हुआ है. आम आदमी पार्टी ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत बीजेपी शासित केंद्र सरकार द्वारा चलित उसकी मैना यानी एसीबी में की थी लेकिन एसीबी ने आजतक इस मामले में कुछ भी नहीं किया है.'

Advertisement

'आप' ने सवाल पूछते हुए आरोप लगाया है कि जिस ठेकेदार को नॉर्थ एमसीडी में कूड़ा उठाने के लिए तय कीमत (500रुपये/मीट्रिक टन) से दोगुने दाम दिए जा रहे हैं उस ठेकेदार का ठेका तकरीबन एक-सवा साल पहले खत्म हो चुका है. बिना री-टेंडरिंग के तीन-तीन महीने के एक्सटेंशन पर उस ठेकेदार से कूड़ा उठवाया जा रहा है वो भी दोगुने दामों पर. ऐसा क्या कारण है कि एक ही ठेकेदार पर भारतीय जनता पार्टी के नेता इतने बेहरबान हैं?

फिलहाल आम आदमी पार्टी एमसीडी के भ्रष्टाचार पर वकीलों से पूरे मामले में कानूनी सलाह ले रही है. जल्द ही कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement