Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन देगी AAP

राष्ट्रपति चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने विपक्षी उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को समर्थन दिया था. मीरा कुमार ने भी केजरीवाल से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और चुनाव में समर्थन मांगा था.

अरविंद केजरीवाल के साथ गोपालकृष्ण गांधी अरविंद केजरीवाल के साथ गोपालकृष्ण गांधी
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

आम आदमी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन देगी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की.

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर जाकर मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने केजरीवाल से समर्थन मांगा. दोनों के बीच बातचीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने गांधी को समर्थन देने की घोषणा की.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले महात्मा गांधी प्रपौत्र राजमोहन गांधी आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ चुके हैं. 'आप' अब उपराष्ट्रपति चुनाव में भी गांधी के वंशज को समर्थन देगी.

वहीं राष्ट्रपति चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने विपक्षी उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को समर्थन दिया था. मीरा कुमार ने भी केजरीवाल से उनके घर जाकर मुलाकात की थी और चुनाव में समर्थन मांगा था.

दिलचस्प बात ये है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की ओर से उम्मीदवार वेंकैया नायडू और अरविंद केजरीवाल के बीच केंद्र सरकार से कड़वाहट होने के बावजूद रिश्ते बेहतर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के बजाय गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देने की घोषणा की है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement