Advertisement

AAP का हमला, पठानकोट मामले में PM मोदी का नाम लेने पर भगवंत मान को फंसाया गया

आम आदमी पार्टी ने सांसद भगवंत मान द्वारा संसद के अंदर, वीडियो बनाने के मामले में बनाई गई जांच कमेटी का कार्यकाल बढ़ने पर सवाल खड़े किए हैं.

AAP नेता बीजेपी पर बरसे AAP नेता बीजेपी पर बरसे
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

आम आदमी पार्टी ने सांसद भगवंत मान द्वारा संसद के अंदर, वीडियो बनाने के मामले में बनाई गई जांच कमेटी का कार्यकाल बढ़ने पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाते हुए 'आप' ने कहा कि 25 जुलाई को तैयार की गई इस कमेटी को 3 जुलाई तक पहली रिपोर्ट देनी थी. लेकिन कमेटी का कार्यकाल एक के बाद एक आगे बढ़ता गया.

Advertisement

AAP नेता बीजेपी पर बरसे
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'आप' नेता आशीष खेतान ने कहा कि 'संसद का सत्र हाल ही में खत्म हुआ और भगवंत मान करीब 3 हफ्ते तक संसद से बाहर रहे. अब बताया गया है कि वो अगले सत्र के पहले हफ्ते तक संसद से बाहर रहेंगे. आखिर ऐसा क्या अपराध भगवंत मान ने कर दिया जिसकी जांच ये कमेटी बार-बार कार्यकाल बढ़ाकर करना चाहती है.

वीपी बगनौर को गवर्नर बनाने पर सवाल
अपने सांसद का बचाव करते हुए आम आदमी पार्टी ने हाल ही में नियुक्त हुए एक गवर्नर को ही निशाने पर ले लिया. आरोप लगाते हुए आशीष खेतान कहा, 'बीजेपी ने 2 दिन पहले गवर्नर की नियुक्तियां की है, उसमें से एक वीपी बगनौर हैं. इनके ऊपर आरोप था कि अपनी कार पर सांसदों वाले स्टिकर को फर्जी बनाया और सदन के अंदर गए. उन्होंने वही काम किया जो 2002 में आतंकवादियों ने किया था. जब सिक्योरिटी ने इन्हें पकड़ा तो बोले कि मैं स्टिंग ऑपरेशन कर रहा था. एथिक्स कमेटी को रिपोर्ट भेजी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई'.

Advertisement

आशीष खेतान ने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्यों भगवंत मान को संसद से दूर रखा जा रहा है? आम आदमी पार्टी के मुताबिक 3 समस्या पर भगवंत मान संसद में बोलना चाहते थे.
1. पंजाब में किसानों के अनाज की खरीद सरकार ने इस बार देर से की. सरकार से पैसा नहीं मिला. CAG ने 30 हजार करोड़ का स्कैम पकड़ा लेकिन कोई जांच नहीं हुई.
2. पंजाब के किसान की आत्म हत्या का मुद्दा उठाना चाहते थे.
3. पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर जवाब मांगते.

आशीष खेतान ने आरोप लगाया है कि भगवंत पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो अपनी जांच की मांग में पीएम मोदी का नाम ना लें. आप नेता सवाल उठाया कि जब पहली बार पठानकोट एयरबेस पर जांच के नाम पर पाक टीम के साथ ISI को बुलाया गया, इससे देश की सुरक्षा पर खतरा होता है या नहीं? AAP की माने तो बीजेपी चाहती है कि भगवंत मान पठानकोट मामले में प्रधानमंत्री पर सवाल न उठाए. साथ ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जिस तरह सदन का दुरुपयोग बीजेपी कर रही है, ऐसा देश में कभी नहीं हुआ. देश की हर संस्था का गलत इस्तेमाल बीजेपी अपने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement