Advertisement

पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष बने AAP के एच एस फुल्का

पंजाब में हार के बावजूद 20 विधानसभा सीटें जीतने के बाद आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में लुधियाना जिले के डाखा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक एच एस फुल्का को नेता विपक्ष के तौर पर चुना गया.

एच एस फुल्का एच एस फुल्का
आशुतोष मिश्रा/सुरभि गुप्ता
  • चंडीगढ़,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

पंजाब में हार के बावजूद 20 विधानसभा सीटें जीतने के बाद आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में लुधियाना जिले के डाखा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक एच एस फुल्का को नेता विपक्ष के तौर पर चुना गया.

नेता विपक्ष चुने गए एच एस फुल्का
एच एस फुल्का अब पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. वहीं विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायक सुखपाल खैरा को मुख्य व्हिप चुना गया. विधायक दल की बैठक के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा कि पार्टी हार के तमाम पहलुओं पर चर्चा करेगी. क्या मुख्यमंत्री का चेहरा ना देना हार की बड़ी वजह बनी, इस सवाल पर घुग्गी ने कहा कि पार्टी इस पर भी विचार करेगी और ये भी एक कारण हो सकता है.

Advertisement

कांग्रेस को उसके वादे याद दिलाएगी AAP
नेता विपक्ष चुने गए एच एस फुल्का ने कहा कि बतौर नेता विपक्ष वो पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनके तमाम वादे याद दिलाएंगे और वादे पूरा ना करने पर ना सिर्फ विधानसभा में बल्कि विधानसभा के बाहर भी कांग्रेस सरकार को घेरेंगे. एसवाईएल के सवाल पर फूल्का ने कहा कि कैप्टन ने एसवाईएल ना बनने देने का वादा किया था और पंजाब में आम आदमी पार्टी उनके इस फैसले का समर्थन करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement