Advertisement

AAP का अगला निशाना अब पंजाब, अभी नहीं जाएंगे बिहार

आम आदमी पार्टी साल 2017 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

आम आदमी पार्टी साल 2017 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी लोकसभा में सभी सीटों से लड़ने की गलती को नहीं दोहराना चाहती है. वहीं, आम आदमी पार्टी की नीतीश कुमार और ममता बनर्जी से साझेदारी की कोई योजना नहीं है. हालांकि, पार्टी ने जेडीयू और तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थन का स्वागत किया है.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'बिहार से चुनाव लड़ने की आम आदमी पार्टी की अभी कोई योजना नहीं है. बिहार जैसी राजनीतिक रूप से जटिल जगह में अभी पार्टी का कोई मजबूत ढांचा भी नहीं है. बल्क‍ि पार्टी 2017 में पंजाब में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.'

पार्टी के आंतरिक मूल्यांकन के मुताबिक पंजाब में पार्टी अच्छा कर सकती है. 117 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी 33 सीटों पर अच्छा कर प्रदर्शन सकती है. पार्टी अभी राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ेगी और पूरी तरह से विधानसभा चुनावों की ओर फोकस करेगी.

लोकसभा चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से दिल्ली चुनाव पर फोकस किया था. 120 रैलियां की थी, सारी योजनाओं पर काम किया, उम्मीदवारों का चुनाव किया. अब पार्टी इसी फार्मूले के साथ पंजाब चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इस साल पार्टी का किसी भी राज्य से चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है. पार्टी का कहना है कि दूसरे राज्यों में पार्टी का दिल्ली जैसा मॉडल तैयार करने के बाद ही चुनाव की तैयारी की जाएगी.

Advertisement

साल 2016 में असम, केरला, पश्च‍िम बंगाल और पुद्दुचेरी में चुनाव हैं. 2017 में पंजाब के अलावा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement