Advertisement

AAP ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर खड़े किए सवाल

आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, 'आप' नेता आशुतोष, एचएस फुल्का और राघव चड्ढा ने ईवीएम को दी जाने वाली सुरक्षा पर लापरवाही बरतने की शिकायत राष्ट्रीय चुनाव आयोग में की है.

ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, 'आप' नेता आशुतोष, एचएस फुल्का और राघव चड्ढा ने ईवीएम को दी जाने वाली सुरक्षा पर लापरवाही बरतने की शिकायत राष्ट्रीय चुनाव आयोग में की है.

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'पंजाब में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कोताही बरती जा रही है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को कुछ मामले बताये हैं. सोमवार को पटियाला में हमारे उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट निकालने की बात कहकर स्ट्रांग रूम से कुछ बक्से हटाये जा रहे थे और जब बक्सों को खोलकर देखा तो उनमें ईवीएम मशीन निकली. बाद में शोर मचाने पर कहा गया कि पंचायत की ईवीएम है. हमने चुनाव आयोग को कहा है कि पंचायत की ऐसी ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखने की क्या ज़रूरत थी, जिनकी ज़रूरत 8 महीने बाद है.'

Advertisement

सिसोदिया का कहना है कि ईवीएम को लेकर मई 2015 में आए सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को सख्ती से लागु किया जाना चाहिए. साथ ही ईवीएम के आसपास घंटों बैठने वाले फिजूल लोगों को हटाया जाए और अधिकारियों से पूछा जाए कि शिरोमणि अकाली दल के स्कूल में ईवीएम क्यों रखी गई है.

AAP के आरोप
1. जालंधर में सरकारी दफ्तर और स्कूल में ईवीएम रखी हुई हैं जहाँ लगातार आम लोगों का आना जाना है.

2. तरन तारण में शिरोमणि अकाली दल का एक स्कूल है जहां ईवीएम रखी है, वहां अंदर उम्मीदवार के अलावा सभी को आने दिया जाता है.

3; जहां ईवीएम रखी गई हैं, वहां लाइट नहीं है और न ही सीसीटीवी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement