Advertisement

पंजाब चुनाव के लिए AAP ने रेंट पर लिए 14,200 स्पाई कैमरे

पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी ने 14,200 स्पाई कैमरे किराए पर लिए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता हर हर पोलिंग स्टेशन पर ऐसे कैमरों के साथ तैनात होंगे. इसके लिए करीब 16 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी गई है. पार्टी सूत्रों के अनुसार ट्रेन्ड लोगों को 3 तारीख से काम पर लगाया जाएगा. यह जत्था शराब, पैसे बांटे जाने के खिलाफ भी काम करेगा.

आप कार्यकर्ता स्पाई कैमरे से होंगे लैस आप कार्यकर्ता स्पाई कैमरे से होंगे लैस
अंकित त्‍यागी
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी ने 14,200 स्पाई कैमरे किराए पर लिए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता हर हर पोलिंग स्टेशन पर ऐसे कैमरों के साथ तैनात होंगे. इसके लिए करीब 16 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी गई है. पार्टी सूत्रों के अनुसार ट्रेन्ड लोगों को 3 तारीख से काम पर लगाया जाएगा. यह जत्था शराब, पैसे बांटे जाने के खिलाफ भी काम करेगा.

Advertisement

गोवा में भी पार्टी ने 1000 कैमरा लिया है. इससे पहले दिल्ली चुनाव में भी आप ने किया था स्पाई कैम्स का इस्तेमाल.

गौरतलब है कि 4 फरवरी को पंजाब में चुनाव है. पंजाब में सत्ता में काबिज अकाली दल-बीजेपी, 10 साल सत्ता से बाहर कांग्रेस और पंजाब विधानसभा का पहला चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे कर अपने पत्ते खोल रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के लिए लिटमस टेस्ट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement