Advertisement

पंजाब में AAP का डैमेज कंट्रोल, रूठे नेताओं को मनाने में जुटी पार्टी

अरविंद केजरीवाल इस कोशिश में हैं कि पुराने नाराज नेताओं को पार्टी में फिर से वापस लाया जाए और पंजाब में संगठन को मजबूती दी जाए. इसकी शुरुआत सुच्चा सिंह छोटेपुर से हो सकती है, जिनकी वापसी के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है.

आम आदमी पार्टी का लोगो आम आदमी पार्टी का लोगो
रविकांत सिंह/आशुतोष मिश्रा
  • चंडीगढ़,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी पुराने नेताओं और रूठों को मनाने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो पंजाब में प्रदेश इकाई ने पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर से मुलाकात करके उन्हें पार्टी में वापस लाने की कवायद तेज कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सुच्चा सिंह छोटेपुर से मुलाकात की है और उन्हें पार्टी में वापस आने का निवेदन किया है. 2 साल पहले रिश्वत का आरोप लगाकर सुच्चा सिंह छोटेपुर को आम आदमी पार्टी ने निकाल दिया गया था.

Advertisement

छोटेपुर ने पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी एक नई पार्टी बना ली थी. आप सूत्रों का दावा है कि जल्दी ही छोटेपुर की आम आदमी पार्टी में वापसी होगी और इस का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा.

दरअसल आम आदमी पार्टी पंजाब में लगातार टूट और बगावत से गुजर रही है. हाल ही में पंजाब विधानसभा में पूर्व नेता विपक्ष सुखपाल खैरा समेत चार अन्य आम आदमी पार्टी विधायकों ने मिलकर एक नया धड़ा बना लिया है. वही विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही कई नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ चुके हैं, तो घुगी जैसे कई नेताओं ने चुनाव के बाद पार्टी से नाता तोड़ लिया.

पार्टी के पास पंजाब में चेहरे की कमी थी और भगवंत मान के नाम पर एक राय नहीं बन पा रही थी. अब आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई जहां भगवंत मान को लेकर तैयार हो रही है, तो पार्टी भी मान को पंजाब में अपना चेहरा बनाने की तैयारी कर रही है. केजरीवाल की कोशिश है कि पुराने नाराज साथियों को पार्टी में फिर से वापस लाया जाए और पंजाब में संगठन फिर से मजबूती से खड़ा हो.

Advertisement

इसकी शुरुआत पार्टी ने सुच्चा सिंह छोटेपुर से की है जो पंजाब में पार्टी के पूर्व प्रमुख भी थे और अब जल्द ही आम आदमी पार्टी में उनकी घर वापसी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement