Advertisement

LG के खिलाफ केजरीवाल कैबिनेट का धरना, सीएम हाउस से अब निकालेंगे मार्च

आप नेता सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकाल अनशन शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने एलजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की बड़ी तैयारी की है. आप कार्यकर्ता सीएम हाउस से एलजी हाउस तक पैदल मार्च भी निकाल सकते है.

एलजी दफ्तर में केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी दफ्तर में केजरीवाल और उनके मंत्री
सना जैदी/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

आम आदमी पार्टी ने एलजी दफ़्तर की बजाय अब मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की है. केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ अब 6 फ्लैग स्टाफ रोड यानी सीएम आवास पर धरना करेंगे. आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों, नेताओं और कर्ताकर्ताओं को सीएम आवास पर पहुंचने के लिए संदेश जारी किया है.

आप नेता सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकाल अनशन शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने एलजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की बड़ी तैयारी की है. आप कार्यकर्ता सीएम हाउस से एलजी हाउस तक पैदल मार्च भी निकाल सकते है.

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ एलजी दफ्तर में पिछले 18 घंटों से धरना दे रहे हैं. मंगलवार की सुबह केजरीवाल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि संघर्ष जारी है. साथ ही मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के माध्यम से एलजी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.

ये हैं AAP की 3 मांगें

- एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.

- काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.

- राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर पर एलजी को अधिकारियों की वजह से रुके हुए कामकाज की याद दिलाई है. सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में व्हाइट वॉश का काम होना था, आपके IAS अधिकारियों की हड़ताल के चलते ये काम शुरू ही नहीं हुआ. बड़ी मुश्किल से सरकारी स्कूलों की चमक लौटनी शरू हुई थी. इसका काम बंद करवाकर आप कह रहे हैं कि IAS अफसर काम तो कर रहे हैं.

Advertisement

फ़िलहाल एलजी दफ़्तर के बाद मुख्यमंत्री आवास पर तमाम कार्यकर्ताओं, नेताओं और विधायकों को बुलाया गया है. गौरतलब है कि रात केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी दफ़्तर के वेटिंग रूम में मौजूद रहे. हालांकि अब सवाल यह उठता है कि क्या एलजी अनिल बैजल दोबारा मुख्यमंत्री एंड टीम से मुलाक़ात करेंगे? आपको बता दें कि सोमवार को 5:30 बजे एलजी ने सीएम केजरीवाल और मंत्रियों के साथ बैठक की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement