Advertisement

जैसे मुझे तलब किया ऐसी ही पीएम मोदी और अमित शाह को भी तलब करे NCW: आशुतोष

'आज तक' से खास बातचीत में आशुतोष ने पीएम मोदी और अमित शाह को महिला आयोग द्वारा उसी तरह से बुलाने की अपील की है जिस तरह से उनको जवाब देने के लिए बुलाया गया. जानिए आशुतोष ने किस तरह पीएम को निशाने पर लिया.

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में आम आदमी पार्टी हमेशा फ्रंट फुट पर खेलती नजर आती है. संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल मामले पर लिखे ब्लॉग को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग के निशाने पर आए आप के नेता आशुतोष ने महिला आयोग को अपना जवाब दिया.

इस बवाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह को घसीटते हुए उन्होंने स्नूपगेट का मुद्दा एक बार फिर उठाया. 'आज तक' से खास बातचीत में आशुतोष ने पीएम मोदी और अमित शाह को महिला आयोग द्वारा उसी तरह से बुलाने की अपील की है जिस तरह से उनको जवाब देने के लिए बुलाया गया. जानिए आशुतोष ने किस तरह पीएम को निशाने पर लिया.

Advertisement

सवाल- आप वहां गए तो NCW से आपने क्या कहा?
जवाब- मैंने एक ब्लॉग लिखा था उस पर NCW को आपत्ति थी. उन्होंने मुझे बुलाया था. यह जानते हुए कि कई लोगों ने राष्ट्रीय महिला आयोग का निरादर किया है. मैं वहां गया क्योंकि मैं इस देश का नागरिक हूं. संविधान में मेरी आस्था है और एक संवैधानिक संस्थान का मुझे पालन करना चाहिए. इसलिए मैं वहां गया. अगर मैंने कोई गलती की है तो मुझे फांसी पर चढ़ा दीजिए लेकिन आपका जो नोटिस है मेरे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

सवाल- आपने क्या शिकायत दी है?
जवाब- मैं किसी भी सजा के लिए तैयार हूं. मैंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. वह शादीशुदा हैं. उनपर एक उनकी आधी उम्र की महिला को प्रताड़ित करने का आरोप है. मैंने उनको एक शिकायत दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह पर महिला की जासूसी का आरोप है. इस विषय में कई मीडिया रिपोर्ट आई हैं. महिला की जासूसी का ऑडियो टेप भी है. इसलिए आप उनको भी इसी तरह बुलाएं जैसे मुझे बुलाया है. यही नहीं इस पूरे मामले की जांच कराई है.

Advertisement

सवाल- अपने जो ब्लॉग लिखा उसके लिए आपने माफी मांगी?
जवाब- सवाल माफी मांगने का नहीं है, मैंने कोई भी माफी नहीं मांगी है. आपने जिस तरह से मुझे बुलाया है उसी तरह से मैंने कहा कि आप को मोदी और अमित शाह को भी बुलाना चाहिए. मैंने कहा कि वह भी सफाई दें उन्होंने ऐसा क्यों किया. मैंने साफ कह दिया है अगर आपको लगता है मैंने कोई गलत की है तो मुझे फांसी दीजिए.

सवाल- महिला आयोग की चेयरपर्सन ने क्या कहा आपकी शिकायत पर?
जवाब- इस मामले में उन्होंने कंप्लेन रजिस्टर कर ली है. उन्होंने रिसीविंग दी मेरी कंप्लेंट की. उन्होंने वादा किया है कि इस पर कार्रवाई करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement