Advertisement

आशुतोष को खोजने निकलेंगी बीजेपी की महिलाएं

बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के समर्थन में ब्लाग लिखने वाले और महात्मा गांधी समेत जवाहर लाल नेहरू और दूसरे नेताओं की तुलना संदीप सेक्स स्कैंडल से करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष के खिलाफ दिल्ली बीजेपी एक मुहिम छेड़ रही है.

आप नेता, आशुतोष आप नेता, आशुतोष
कपिल शर्मा/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के समर्थन में ब्लाग लिखने वाले और महात्मा गांधी समेत जवाहर लाल नेहरू और दूसरे नेताओं की तुलना संदीप सेक्स स्कैंडल से करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष के खिलाफ दिल्ली बीजेपी एक मुहिम छेड़ रही है. ये मुहिम है आशुतोष के खोज की, आप के नेता आशुतोष ने तीन दिन पहले एक ब्लाग लिखा था, जिसमें उन्होंने संदीप कुमार को बर्खास्त करने को गलत बताया था और कहा था कि सीडी में जो भी दिखाई दे रहा है, वो आपसी सहमति से किया गया है. लेकिन सीडी में मौजूद महिला के सामने आने और संदीप पर राशन कार्ड के लिए यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद अब आशुतोष विपक्ष ही नहीं आम आदमी पार्टी के ही तमाम नेताओ के निशाने पर हैं.

Advertisement

ब्लाग पर मचा बवाल
ब्लाग लिखने के बाद न तो आशुतोष की तरफ से कोई बयान आया, न ही आशुतोष ने अपने ब्लाग पर कोई सफाई दी है, लेकिन इस ब्लाग पर बवाल ज़रूर मच गया है. दिल्ली बीजेपी के महिला मोर्चा ने अब मुहिम छेडी है, जिसमें वो आशुतोष के खोज के लिए अभियान चलाएंगी, दिल्ली के हर जिले में ये अभियान चलेगा. आशुतोष के मिलने पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता उन्हें फूल देंगी और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करेंगी, क्योंकि आशुतोष ने जिस तरह का लेख लिखा है, वो कोई स्वस्थ मानसिकता वाला आदमी नहीं लिख सकता.

सवालों में केजरीवाल
दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी ने आशुतोष के बयान पर केजरीवाल से जवाब मांगा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक चुनाव से पहले केजरीवाल जनता से संवाद करने का दावा करते थे, हर काम जनता से पूछ कर करने का दावा करते थे, लेकिन अब जब उनकी पार्टी में हर दिन नया कांड सामने आ रहा है, तो मीडिया के सवालों से भी उनको डर लगने लगा है. यहां तक कि अब वो अपनी बात कहने के लिए वेबकास्ट का सहारा ले रहे हैं, ताकि उन्हें एक तरफा बात कहने का मौका मिल जाए और सवालों से बच सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement