Advertisement

'अफवाहों' पर झुंझलाए विश्वास, मीडिया से पूछा- क्या आपकी बहन-बेटियां नहीं हैं?

महिला कार्यकर्ता के साथ संबंधों को लेकर अफवाह मामले में कुमार विश्वास ने एक बार फिर मीडिया पर भड़ास निकाली है. मंगलवार को विश्वास से जब महिला आयोग में पेशी के बाबत सवाल पूछा गया तो 'आप' नेता ने बेतुका सवाल किया, 'क्या आपकी बहन-बेटियां नहीं हैं?'

'आप' नेता कुमार विश्वास की फाइल फोटो 'आप' नेता कुमार विश्वास की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

महिला कार्यकर्ता के साथ संबंधों को लेकर अफवाह मामले में कुमार विश्वास ने एक बार फिर मीडिया पर भड़ास निकाली है. मंगलवार को विश्वास से जब महिला आयोग में पेशी के बाबत सवाल पूछा गया तो 'आप' नेता ने बेतुका सवाल किया, 'क्या आपकी बहन-बेटियां नहीं हैं?'

गौरतलब है कि कुमार विश्वास को मामले में मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग के सामने पेश होना था. लेकिन कुमार विश्वास ने साफ कहा कि उन्हें इस बाबत कोई नोटिस नहीं मिला है और इसलिए वो पेश नहीं होंगे. विश्वास के दफ्तर ने कहा कि न तो उन्हें और न ही पार्टी को कोई नोटिस मिला है.

Advertisement

दूसरी ओर, जब मीडिया ने कुमार विश्वास से नोटिस के बारे में पूछा तो वो मीडिया पर ही भड़क गए. विश्वास ने मीडिया पर बेतुके सवाल दागते हुए कहा कि आपकी बहन-बेटिया नहीं हैं क्या? विश्वास ने आगे कहा, 'आप उस पुरुष के पास जाइए जिसको अपनी पत्नी के कैरेक्टर के लिए किसी और का सहारा चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement