Advertisement

महिला आयोग के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके एक कार्यकर्ता की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग द्वारा उन्हें जारी समन पर रोक लगाने का अनुरोध किया.

कुमार विश्वास (फाइल फोटो) कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके एक कार्यकर्ता की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग द्वारा उन्हें जारी समन पर रोक लगाने का अनुरोध किया.

इस कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह उनके अवैध संबंधों के बारे में ‘अफवाहों’ को खारिज नहीं कर रहे हैं. हाईकोर्ट में दायर याचिका में अनुरोध किया गया कि महिला को सार्वजनिक बयान देने से रोका जाए. याचिका में इस तरह के समन जारी करने के आयोग के अधिकार पर सवाल किया गया.

Advertisement

कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह उनके खिलाफ सियासी दुश्मनी से कदम उठा रही हैं.

गौरतलब है कि आयोग ने पहले चार मई को कुमार विश्वास, उनकी पत्नी और दो अन्य से उसके सामने हाजिर होने के लिए कहा था. आयोग ने इसके बाद छह मई को फिर से समन जारी किया.

महिला की शिकायत पर कदम उठाते हुए आयोग ने कहा था कि कार्यकर्ता ने पार्टी के लिए अमेठी में एक साल तक काम किया था और अब यह उनके सम्मान व गरिमा का मामला है, इसलिए कुमार विश्वास को सामने आकर सफाई देनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement