Advertisement

कुमार विश्वास गोवा में करेंगे AAP का प्रचार, स्टार प्रचारकों में शामिल

आम आदमी पार्टी ने गोवा के लिए अपने 17 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. गौरतलब यह है कि इस सूची में कव‍ि कुमार विश्वास को भी शामिल किया गया है, जिनके बारे में ऐसी खबरें थीं कि वह पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. पार्टी ने कुमार वि‍श्वास के साथ मतभेदों की खबरों को निराधार बताते हुए कहा है कि वह पार्टी के सभी अभ‍ियानों में प्रमुखता से शामिल रहेंगे.

कवि कुमार विश्वास कवि कुमार विश्वास
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

आम आदमी पार्टी ने गोवा के लिए अपने 17 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. गौरतलब यह है कि इस सूची में कव‍ि कुमार विश्वास को भी शामिल किया गया है, जिनके बारे में ऐसी खबरें थीं कि वह पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. पार्टी ने कुमार वि‍श्वास के साथ मतभेदों की खबरों को निराधार बताते हुए कहा है कि वह पार्टी के सभी अभ‍ियानों में प्रमुखता से शामिल रहेंगे.

Advertisement

AAP की गोवा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, पार्टी प्रवक्ता आशुतोष और गोवा के सीएम कैंडिडेट एल्व‍िस गोम्स शामिल हैं. पंजाब और गोवा में रणनीति के तहत पार्टी के बड़े नेताओं की रैलियां प्रस्तावित हैं. दोनों ही राज्यों में 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, इसलिए प्रचार के लिए बचे बेहद कम समय को देखते हुए पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को दोनों राज्यों में बांटा है.

पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों ही राज्यों में प्रचार करेंगे, वहीं दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों राज्यों में समय देंगे. गोपाल राय को गोवा में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं, कपिल मिश्रा भी दोनों राज्यों में आप के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement

पार्टी ने शायद तमाम अटकलों पर विराम लगाने के लिए ही कुमार विश्वास को गोवा के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है. कुमार विश्वास को गोवा में हिंदू बहुल नॉर्थ गोवा समेत पूरे राज्य में प्रचार की कमान दी गई है. पंजाब की लिस्ट में कुमार का नाम होने से विवाद उठा कि कहीं पार्टी ने विश्वास को हाशिए पर तो नहीं ढकेल दिया है. इस पर पार्टी के सूत्रों का मानना है कि कुमार की प्रतिभा का इस्तेमाल आप गोवा में करेगी. उत्तरी गोवा में कई हिंदू बहुल विधान सभा क्षेत्र हैं और वहां हिंदी भाषी तबका बड़ी तादाद में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement