Advertisement

MCD चुनाव: वोटरों के द्वार पहुंचे 'आप' के उम्मीदवार

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर वोट मांगने की शुरुआत कर दी है. 'आजतक' ने आम आदमी पार्टी के डोर टू डोर कैम्पेन का जायजा लिया है.

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार का 'डोर टू डोर कैम्पेन' आम आदमी पार्टी उम्मीदवार का 'डोर टू डोर कैम्पेन'
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर वोट मांगने की शुरुआत कर दी है. दिल्ली में 67 सीटों के साथ सत्ता में आने वाली केजरीवाल सरकार ने हाल ही में 2 साल पूरे किए हैं, ऐसे में एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए सरकार के कामकाज को जनता के बीच रखा जा रहा है. 'आजतक' ने आम आदमी पार्टी के डोर टू डोर कैम्पेन का जायजा लिया है.

Advertisement

वेस्ट पटेल नगर के वार्ड 98 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अंकुश नारंग अपने वोलेंटियर्स के साथ एक सर्वे फार्म लेकर घर घर जा रहे हैं. इस सर्वे फार्म में हां या नहीं के जवाब में 18 सवाल पूछे जा रहे हैं.

साथ ही 'आप' उम्मीदवार अपने वार्ड की हर गली में अरविन्द केजरीवाल के वीडियो संदेश से प्रचार करते नजर आए. ई रिक्शा और कार में एलईडी स्क्रीन से केजरीवाल के 20 मिनट के वीडियो को अलग-अलग चौराहों पर हर दिन पांच बार दिखाया जाता है. हर उम्मीदवार ने अपने वार्ड में एक दफ्तर भी बनाया है. इस दफ्तर में वॉलेंटियर्स जनता से सर्वे फॉर्म भरवाने के अलावा पार्टी का प्रचार भी करते हैं. सर्वे फॉर्म के अलावा एक अलग पेम्फलेट के जरिए उम्मीदवार दिल्ली सरकार के बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य , भ्रष्टाचार की उपलब्धियां और दिल्ली नगर निगम की नाकामी को भी गिना रहे हैं.

Advertisement

वेस्ट पटेल नगर के वार्ड 98 से 'आप' उम्मीदवार अंकुश नारंग का कहना है-अरविन्द केजरीवाल सरकार के कामकाज से बेहद खुश हैं और जनता एमसीडी में अब आम आदमी पार्टी को ही देखना चाहती है.

वेस्ट पटेल नगर में 'आजतक' की टीम ने इलाके की महिलाओं से भी बातचीत की. कांता ने बताया कि उनके इलाके में ख़राब सड़क और नालियों का जाम होना एक बड़ी समस्या है. सीवर का पानी फैलने से सड़कों पर गंदगी रहती है. वहीं कुछ महिलाओं ने नाले का पानी घर में घुस जाने की भी शिकायत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement