Advertisement

AAP विधायक अमानतुल्ला का विश्वास पर तंज- फुंके हुए कारतूस खुद को समझते हैं बाहुबली

अमानतुल्ला ने लिखा है, 'फुके हुए कारतूस भी आज कल खुद को बाहुबली कहते हैं.' माना जा रहा है कि आप विधायक का ये ट्वीट कुमार विश्वास के लिए किया गया है.

ओखला से AAP विधायक अमानतुल्ला खान ओखला से AAP विधायक अमानतुल्ला खान
जावेद अख़्तर/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

आम आदमी पार्टी में राज्यसभा टिकट बंटवारे पर चल रहा सियासी ड्रामा अब फिल्मी रूप लेता दिख रहा है. राजनीतिक जुगलबंदी में राम और बुद्ध के बाद अब कटप्पा और बाहुबली की भी एंट्री हो गई है. ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने शनिवार सुबह एक ऐसा ही ट्वीट किया है.

फिल्मी अंदाज में तंज कसते हुए अमानतुल्ला ने लिखा है, 'फुके हुए कारतूस भी आज कल खुद को बाहुबली कहते हैं.' माना जा रहा है कि आप विधायक का ये ट्वीट कुमार विश्वास के लिए किया गया है.

Advertisement

दरअसल, दोनों के बीच पिछले वक्त में काफी खींचतान देखने को मिली थी. सार्वजनिक तौर पर दोनों नेता एक दूसरे की आलोचना करते नजर आए थे. जिसके बाद अब राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर कुमार विश्वास का नाम ड्रॉप होने पर अमानतुल्ला ने इस ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है.

वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को कुमार विश्वास ने पार्टी तोड़ने के आरोपों पर पलटवार किया था. कुमार विश्वास ने चुप्पी तोड़ते हुए दिल्ली के संयोजक गोपाल राय की तुलना कुंभकर्ण और फिल्म बाहुबली के कट्टपा से की थी. हालांकि, विश्वास ने ये भी कहा था कि इस माहिष्मती की शिवगामी कोई और है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि संजय सिंह के अलावा कुमार विश्वास और आशुतोष के रूप में तीन सदस्य राज्यसभा भेजे जाएंगे. हालांकि, पार्टी पीएसी की बैठक में इन दोनों नामों पर चर्चा तक नहीं की गई. जिसके बाद से ही कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. इस बयानबाजी में अब कुमार के विरोधी माने जाने वाले अमानतुल्ला खान भी कूद आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement