Advertisement

दिल्ली में AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र गिरफ्तार, पार्टी ने किया विरोध

आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली पुलिस AAP के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. एनडीएमसी कर्मचारी की पिटाई के मामले में AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

कमांडो सुरेंद्र पर है मारपीट का आरोप कमांडो सुरेंद्र पर है मारपीट का आरोप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली पुलिस AAP के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. एनडीएमसी कर्मचारी की पिटाई के मामले में AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीते पांच अगस्त को AAP विधायक से तुगलक रोड थाने में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी. इसके बाद अगले दिन फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचे. पुलिस ने उन्हें चार बार नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आए. आम आदमी पार्टी ने विधायक की गिरफ्तारी का विरोध किया करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
पुलिस से छुपकर दायर की थी जमानत अर्जी
छह अगस्त के बाद कमांडो गायब हो गए और पुलिस से बचते हुए सोमवार को कोर्ट खुलते ही अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दायर कर दी. मंगलवार को अंतरिम जमानत दिए जाने के संबंध में जब कोर्ट मे दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा तो पुलिस ने बताया कि कमांडो के खिलाफ जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है वो गैर जमानती हैं.

 कमांडो सुरेंद्र आतंकवादियों की गोली से नहीं डरा तो मोदी की पुलिस उसको कैसे डरा सकती है ? एक साथ क्यों नहीं हम सबको गिरफ़्तार कर लेते ?

शुक्रवार शाम दिल्ली पुलिस ने विधायक कमांडो सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. विधायक की गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी ने  विरोध किया. पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार तिहाड़ जेल में एक सेल बनवाकर AAP नेताओं को एक साथ गिरफ्तार करके जेल में डाल दे.

आशुतोष ने कहा कि कमांडो सुरेंद्र एक देशभक्त हैं, जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले के दौरान गोली खाई थी लेकिन मोदी सरकार देशभक्तों को सता रही है.

वहीं, विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के बाहर आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement