Advertisement

AAP विधायक नरेश यादव गिरफ्तार, कहा- अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी दे दो

पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के ख‍िलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है. यादव ने आज तक से बातचीत में कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी दे दो.

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव
रोहित गुप्ता/पंकज जैन/सतेंदर चौहान/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली/चंडीगढ़,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को पंजाब पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज से रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस की टीम सुबह से ही आप विधायक को गिरफ्तार करने के लिए यहां पहुंची हुई थी. यादव खुद पार्टी के वसंत कुंज ऑफिस में सरेंडर करने पहुंचे थे. गिरफ्तारी से पहले यादव ने आज तक से बातचीत में कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे फांसी दे दो.

Advertisement

आप विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी के बाद एसपी संगरूर जसकीरत सिंह तेजा ने कहा कि नरेश यादव के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. आरोपी विजय ने मालेरकोट मामले में नरेश की भूमिका बताई थी। इनके फोन रिकॉर्ड भी इस बात को साबित करते हैं जेल जाने के बाद विजय ने 164 के बयान में फिर नरेश यादव का नाम लिया। हमने कानूनी तौर पर गिरफ्तार किया है। सोमवार को संगरूर में कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेंगे.

नरेश यादव ने कहा, 'मालेरकोटला में जब मेरा नाम आया तो मैं जांच के लिए वहां गया. हम डीजीपी से मिले और बताया कि इस मामले में दूर-दूर तक मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं पजाब में सहप्रभारी का काम कर रहा हूं इसलिए बादल सरकार घबरा गई है.' यादव ने कहा कि कुरान की बेअदबी से लेकर मैंने कोई शब्द नहीं कहा है. हमारे महरौली में भी सभी धर्म के लोग साथ में रहते हैं.

Advertisement

यादव ने कहा, 'एसएसपी साहब को कहकर आया था. इस बार भी फोन कर देते तो मैं खुद आ जाता. हम बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति वाले नहीं है. मुझे न्याय प्रणाली में पूरा विश्वास है. जांच में जो पूछा जाएगा उसके लिए मैं तैयार हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement