Advertisement

AAP विधायक बोले- डॉक्टर ने दी थी धमकी, 'पैसे दो वर्ना सुसाइड कर फंसा दूंगा'

मृतक की पत्नी का आरोप है कि स्थानीय MLA प्रकाश जारवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर ने उनके पति से कई बार पैसे लिए पर काम नहीं करवा रहा था. राजेंद्र सिंह दिल्ली जल बोर्ड में पानी की सप्लाई का काम भी करते थे. मृतक की पत्नी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में उनके 5 टैंकर लगे हुए थे जिसे उन्होंने हटवा दिए.

देवली के विधायक प्रकाश जारवाल और सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-twitter/PrakashJarwal) देवली के विधायक प्रकाश जारवाल और सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-twitter/PrakashJarwal)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

  • दिल्ली में डॉक्टर ने की खुदकुशी
  • AAP विधायक पर गंभीर आरोप
  • बीजेपी सांसद ने की कार्रवाई की मांग
दिल्ली में डॉक्टर की खुदकुशी में स्थानीय आप विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधुड़ी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मृतक डॉ. राजेन्द्र सिंह देवली के दुर्गा विहार में अपना क्लिनिक चलाते हैं. शुरुआती जांच में पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. मृतक डॉक्टर ने स्थानीय MLA प्रकाश जारवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर पर लगातार धमकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस बाबत घरवालों की शिकायत पर आप MLA प्रकाश जारवाल, कपिल नगर और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.

Advertisement

प्रकाश जारवाल, कपिल नागर ने जान से मारने की धमकी दी

डॉ राजेंद्र सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, "इन लोगों से डरकर ही अपनी जीवन लीला खत्म कर रहा हूं, मेरा भी परिवार है मगर मैं अब 5 साल में इतना टूट चुका हूं...मैंने इन्हें 5 साल में 50 लाख रुपया भी दे दिया हूं कि आप मुझे व मेरे परिवार को परेशान न करो, मगर प्रकाश जारवाल व इनके आदमी कपिल नागर ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दे डाली है जो की 18/7/19 को शाम 8:20 पर आई थी अब मैं तो अपने परिवार को अनाथ व बेसहारा छोड़ चला मैं इनको जीते जी तो सजा नहीं दिलवा सका, मगर मेरी अंतिम इच्छा है कि एमएलए प्रकाश जारवाल व कपिल नागर ही मेरे मौत के जिम्मेदार हैं मेरे मरने के बाद इनको कठोर से कठोर सजा दी जाए."

Advertisement

जमीन बेचकर पैसे दिए

डॉ राजेंद्र सिंह ने आगे लिखा है, "मैंने अपने गांव की जमीन भी बेचकर कपिल नागर को दे दी मगर फिर भी यह मुझे प्रकाश जारवाल से धमकी दिलवा रहा है हम अब इनके डर से अपनी जान दे रहे हैं और कहीं कोई कानून है तो इन दोनों को मेरी मौत की सजा दे. इन्होंने अब फोन पर धमकी देना बंद कर दी है नए-नए आदमी भेजते हैं इनकी धमकी की रिकॉर्डिंग भी आपको मिला मिल जाएगी जो कि 18/7/19 को शाम 8:20 की है.

दिल्ली जल बोर्ड में था राजेंद्र सिंह का टैंकर

मृतक की पत्नी का आरोप है कि स्थानीय MLA प्रकाश जारवाल और उसके सहयोगी कपिल नागर ने उनके पति से कई बार पैसे लिए पर काम नही करवा रहा था. राजेंद्र सिंह दिल्ली जल बोर्ड में पानी की सप्लाई का काम भी करते थे. मृतक की पत्नी ने कहा, "दिल्ली जल बोर्ड में उनके 5 टैंकर लगे हुए थे जिसे उन्होंने हटवा दिए. मैं मेरे पति और बेटा लगातार इन लोगों से मिलने की कोशिश कर रहे थे पर ये लोग हम लोगों से मिल नही रहे थे. मेरे पति ने हमसे कहां कि MLA हमसे मोटी रकम मांग रहा है जो नही दिए तो पहले टैंकर हटवाकर बर्बाद कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है."

Advertisement

पढ़ें- दिल्ली: डॉक्टर ने की खुदकुशी, AAP विधायक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

रमेश बिधुड़ी ने की कार्रवाई की मांग

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधुड़ी ने इस बाबत ट्वीट किया, "श्री अरविंद केजरीवाल जी आप के भ्रष्ट्राचार में लिप्त देवली MLA द्वारा एक आम परिवार कि खुशियां लूट ली, जल बोर्ड के घोटाले से कौन वाकिफ नही है, ना बगैर पैसे उगाहे पानी का टैंकर ना ही टयूबवेल लगते हैं, क्या उस परिवार को न्याय मिलेगा? श्री जारवाल के पार्टी में रहते निष्पक्ष जांच सम्भव है."

1.5 करोड़ रुपया उधार था डॉ राजेंद्र सिंह का

पीड़ित परिवार द्वारा आरोप लगने के बाद हमने स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे काफी दुख है. डॉक्टर साहब द्वारा इस तरह खुदकुशी करना बहुत ही गलत निर्णय है, उन्हें अगर कोई समस्या है तो हमसे आकर मिलते. जहां तक मुझे जानकारी है उन्होंने मार्किट के लोगों से कई वर्षों से करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपया उधार ले रखा था. उनका मानसिक संतुलन ठीक नही था.

जलबोर्ड ने हटा दिए थे टैंकर

प्रकाश जारवाल ने कहा कि उनकी गाड़ी को मार्च में जलबोर्ड द्वारा हटा दिया गया था और लॉकडाउन के कारण उनका पेमेंट नही मिल पा रहा था. चार दिन पहले वे कपिल के पास गए थे उधार पैसे मांगने के लिए. प्रकाश जारवाल के मुताबिक डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने कपिल से कहा कि मुझे गाड़ी की किश्त भरनी है, मालिक को पैसे देने हैं, पर कपिल ने लॉकडाउन के कारण उसने पैसे देने से मना कर दिया.

Advertisement

पढ़ें- कोरोना से लड़ते हुए लुधियाना ACP अनिल कोहली ने तोड़ा दम, अमरिंदर ने जताया दुख

आप विधायक ने कहा कि 3 दिन पहले डॉक्टर साहब ने कपिल को एक चिट्ठी भेजी थी. इस चिट्ठी में धमकी के साथ कहा गया था कि मुझे पैसे दे दो वर्ना मैं तुम्हें फंसा दूंगा, अगर पैसे नही दिए तो सुसाइड कर लूंगा. कथित धमकी भरे ऑडियो क्लिप पर MLA साहब ने कहा कि ये पुरानी बातें है जिसके लिए वो निजी रूप से और 10 लोगों के बीच कई बार माफी मांग चुके हैं. DCP अतुल ठाकुर ने बताया कि फिलहाल इस बाबत घरवालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement