Advertisement

जानें, सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद कैसे बीत रही है संदीप कुमार की निजी जिंदगी

संदीप कुमार बेशक पत्नी और घरवालों के साथ होने का दावा करें. लेकिन जिस तरह की बातें उनको लेकर सुनने को मिल रही हैं, वो यकीनन सभी रिश्तेदारों के लिए परेशानी का सबब होंगी.

संदीप कुमार संदीप कुमार
विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

ना घर के, ना घाट के. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की इन दिनों कुछ ऐसी ही स्थिति है. अश्लील सीडी और तस्वीरों के फेर में पहले संदीप कुमार की मंत्री की कुर्सी गई, फिर अपनी आम आदमी पार्टी ने पल्ला झाड़ा, और तो और अब अपने घरवालों को मनाने में ही उनके पसीने छूट रहे हैं.

मीडिया के सवाल साए की तरह उनका पीछा कर रहे हैं. संदीप कुमार की रिहाइश राजनिवास रोड के बंगला नंबर 4 पर है. संदीप कुमार इस बंगले में ही अपनी पत्नी को मनाने में लगे हैं. उसी पत्नी को जिसके बारे में वो दावा करते थे कि वो रोज सुबह उनके पैर छूकर घर से निकलते हैं. पत्नी के साथ-साथ संदीप कुमार को ससुराल वालों को भी मनाना पड़ रहा है. जग रुसवाई हुई सो हुई अब घर के खाने के भी उन्हें लाले पड़ गए लगते हैं. इसका सबूत है कि गुरुवार दोपहर संदीप के घर पर एक रेस्त्रां से खाने की डिलिवरी हुई. बिल के मेन्यू में दाल मखनी, तंदूरी रोटी, मिक्सवेज और चावल था.

Advertisement

संदीप कुमार बेशक पत्नी और घरवालों के साथ होने का दावा करें. लेकिन जिस तरह की बातें उनको लेकर सुनने को मिल रही हैं, वो यकीनन सभी रिश्तेदारों के लिए परेशानी का सबब होंगी. इस बीच सूत्रों की खबर ये है कि संदीप कुमार का पूरा ससुराल उनके घर पहुंचा हुआ है. हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले संदीप के मां-बाप भी अपने बेटे के साथ ही है.

पत्नी और ससुराल को मना रहे हैं संदीप कुमार
हरियाणा के सोनीपत से 10वीं पास करने के बाद संदीप ने दिल्ली से 12वीं पास की. उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से उन्होंने बीए किया. एलएलबी की डिग्री उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से पाई और फिर दिल्ली आकर तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे. साल 2011 में जब संदीप कुमार वकालत की प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी उन्होंने रितु वर्मा से साल 2011 में प्रेम विवाह कर लिया था. अपनी पत्नी का जिक्र हर बात में करने वाले संदीप कुमार ने मंत्रीपद की शपथ लेने के बाद अपने मंत्री बनने का श्रेय भी अपनी पत्नी रितु को दिया था और ये भी कहा था कि वो अपनी पत्नी का हर सुबह पैर छूते हैं.

Advertisement

बहरहाल, आज ये दिन है कि 31 अगस्त की शाम से ही संदीप रितु को मनाने में लगे हुए हैं. संदीप ये दलीलें दे रहे हैं कि ये सारे वीडियोज शादी से पहले के हैं. संदीप चरित्र बचा पाने का सच जानते रहे हों या नहीं, ये अच्छे से जानते हैं कि घर बचा रहेगा तो दुनिया से लड़ाई लड़ी जा सकती है. घर ने ही साथ छोड़ दिया तो वो कहां जाएंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement