Advertisement

हार पर केजरीवाल के घर महामंथन, विश्वास पर आरोप लगाने वाले अमानतुल्ला भी पहुंचे

दिल्ली एमसीडी चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है. शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली के तमाम विधायकों और जिला प्रभारियों की एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी.

अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली के संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है. शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली के तमाम विधायकों और जिला प्रभारियों की एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष और सचिव की जिम्मदारियों को दोबारा तय करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे विधायकों पर सभी की नज़र थी. हाल में उठे अंदरुनी विवाद के बाद ये पहली बैठक थी जहां पार्टी के तमाम विधायक एक साथ थे. हालांकि इस बैठक में एक ऐसा चेहरा था जिसकी उपस्तिथि ने सभी विधायकों को हैरान किया. अमानतुल्ला खान उन विधायकों के बीच पहुंचे थे जो अमानतुल्ला को पार्टी से निकालने तक की मांग कर चुके थे. कुमार विश्वास के खिलाफ बयान देकर निलंबित हुए विधायक अमानतुल्ला खान भी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे, जिनकी मौजूदगी ने फिलहाल कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ख़बर ये भी है कि एमसीडी चुनाव में टिकट बंटबारे से नाराज़ कई विधायक संग़ठन में हो रहे नए बदलाव से भी नाराज़ हैं.

बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यहां सभी मसलों पर चर्चा हुई, संगठन में बड़े बदलाव रहे हैं, जिसके बारे में जानकारी सोमवार को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब पार्टी में कोई नाराज नहीं है. तमाम नेताओं ने कई तरह के प्रपोजल दिए हैं जिस पर चर्चा करके सोमवार को प्लान बताया जाएगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी में बड़े नेताओं के मुताबिक एमसीडी चुनाव में हार के बाद दिल्ली के सभी विधायकों और जिला प्रभारियों से राय मांगी गई थी. करीब एक हफ्ते तक चली बैठकों में अरविंद केजरीवाल ने विधायकों से अलग-अलग मुलाक़ात कर सुझाव इक्ट्ठा किए थे. फिलहाल दिल्ली के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. जिस पर चर्चा केजरीवाल के घर पर हुई. इस बैठक के बारे में पार्टी ने कोई बयान नहीं दिया है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी अपनी कार्यप्रणाली में बड़े बदलाव करने पर विचार कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि आज की बैठक में तय हुआ है कि विधायकों को बूथ लेवल पर तमाम बूथ इंचार्ज के साथ बैठक करने के लिए केजरीवाल ने दिए निर्देश. 3 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन इंचार्ज के साथ 21 मई को पंजाबी बाग में होगी एक बड़ी बैठक. बैठक में 3 नए जिला प्रभारियों को नियुक्त किया गया. हर 5 विधानसभा में होगा 1 जिला प्रभारी. संगठन के कामकाज में विधायकों का होगा सीधा दखल.

एमसीडी चुनाव हारने के बाद दिलीप पांडे्य और आशीष तलवार जैसे बड़े नेताओं ने अपना इस्तीफ़ा अरविंद केजरीवाल को सौंपा था. इसके बाद आम आदमी पार्टी में सबसे बड़ा बदलाव हुआ जहां गोपाल राय को दिल्ली संयोजक जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद व्यापक बदलाव को लेकर रणनीति बन रही है. विधायकों से करीब 28 राउंड बैठक के बाद कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमारा मकसद दिल्ली में हर बूथ लेवल को मजबूत करना है.

Advertisement

हार के बाद विधायकों से ली राय
एमसीडी चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की और सुझाव लिए थे. इसके बाद ही केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी से कुछ गलतियां हुईं, जिन पर सुधार किया जाएगा.

AAP में ऐसा थमा अंदरुनी घमासान
हाल ही में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने AAP नेता कुमार विश्वास पर पार्टी विरोधी काम करने के आरोप लगाए थे. इस पर विश्वास ने भी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी. विश्वास की नाराजगी का अंदाजा लगाते हुए अमानतुल्ला खान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था. इसके साथ ही कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभार सौंपा दिया गया, जहां अगले वर्ष चुनाव होने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement