Advertisement

मेयर प्रीति अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर AAP करेगी प्रदर्शन

उत्तरी निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल पर टेंडर को दिए जाने में भ्रष्टाचार का आरोप आम आदमी पार्टी की ओर से लगाया गया है. अब आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रीति अग्रवाल मेयर के पद से इस्तीफ़ा दें. कल सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी के कार्यकर्ता और पार्षद मेयर प्रीति अग्रवाल के इस्तीफ़े की मांग करेंगे. 

मेयर प्रीति अग्रवाल मेयर प्रीति अग्रवाल
अजीत तिवारी/शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

दिल्ली में सियासत अपने चरम पर है. भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक दूसरे के आमने-सामने है. भाजपा लगातार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं है. जैन के इस्तीफ़े की मांग कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी को भी प्रदर्शन करने का मौका मिल गया है.

दरअसल, उत्तरी निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल पर टेंडर को दिए जाने में भ्रष्टाचार का आरोप आम आदमी पार्टी की ओर से लगाया गया है. अब आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रीति अग्रवाल मेयर के पद से इस्तीफ़ा दें. कल सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी के कार्यकर्ता और पार्षद मेयर प्रीति अग्रवाल के इस्तीफ़े की मांग करेंगे. 

Advertisement

उत्तरी निगम के विपक्ष के नेता राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मेयर के इस्तीफ़े की मांग करेंगे और सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. प्रीति अग्रवाल लाभकारी सेवा समिति की अध्यक्ष बनीं. ये तीनों एमसीडी में अकेली ऐसी मेयर हैं जिनके पास ये पद है. इनकी नियत ठीक नहीं, इसीलिए इन्होंने ये पद लिया.

मामले की सीबीआई जांच हो

आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर सीबीआई जांच की मांग की है. पार्टी नेता दिलीप पांडे का कहना है कि मेयर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए. उन्हें सदन में बैठने का हक नहीं. उन्होंने कहा कि या तो ये जांच सीबीआई से कराई जाए या इस्तीफा दें. 

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आप के सभी पार्षदों की बैठक बुलाई गई. जो भ्रष्टाचार पहले होता था अब दोगुना रफ्तार से हो रहा है. कई पुराने मामले हमने निकाल लिए हैं. एलजी से भी शिकायत की है. आप की 400 फाइल एलजी के पास पड़ी हुई है. एक भी भ्रष्टाचार का मामला नहीं मिला.

Advertisement

पांडे ने कहा कि प्रीति अग्रवाल ने अधिकारी से कागज लिए. कोई और होता तो अरेस्ट कर लिया जाता. जो जांच अधिकारी एक समन नहीं भेज सकता, वो क्या जांच करेगा. कल किसी भी कीमत पर आप के पार्षद सदन चलने नहीं देंगे. कुल मिलाकर अब दिल्ली की सियासत में सड़क से लेकर सदन तक हंगामा देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement