Advertisement

AAP ने PAK उच्चायोग के पास फहराया तिरंगा, पाकिस्तानी मीडिया का किया विरोध

पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिखाई जा रही झूठी खबरों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

PAK के खिलाफ AAP का प्रदर्शन PAK के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिखाई जा रही झूठी खबरों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर चाणक्यपुरी थाने ले जाकर, बाद में दिलीप पांडे समेत सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा, ‘भारत का वीर सैनिक अपने शौर्य और देशभक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद संरक्षक पाकिस्तान के घर में घुस कर उसे सबक सिखा कर आया है. भारत के उस वीर सैनिक पर पूरे देश को गर्व है और हम देश के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को उनकी इस दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए सलाम करते हैं.'

दिलीप पांडे ने कहा, 'हर बार की तरह पाकिस्तान अपनी झूठ बोलने की आदत से बाज नहीं आ रहा. भारत की इस कार्रवाई को नकारते हुए विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का सहारा लेकर झूठा प्रचार कर रहा है और पाकिस्तानी मीडिया भी झूठी खबरें चला रही है.'

आम आदमी पार्टी के समर्थकों का कहना है, 'भारतवासी होने के नाते हमें पाकिस्तान की यह हरकत बर्दाश्त नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि हमारे सैनिक पाकिस्तान के घर में घुसकर उसे सबक सिखा कर आए हैं और हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है, लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हम पाकिस्तान और उसकी झूठी मीडिया का विरोध करते हैं. हमने सिर्फ भारत सरकार से इतनी सी अपील की है कि पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे झूठे प्रचार का हमारी सरकार अगर मुंहतोड़ जवाब देगी, तो विश्व स्तर पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश होगा और अगर बीजेपी के नेताओं को इसमें भी राजनीति नजर आती है, तो उन्हें अपनी सोच पर शर्म आनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement